उत्तराखंड सख्त कोविड कर्फ्यू को बढ़कार 25 मई तक लागू


 देहरादून : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने फिर बड़ा फैसला लिया है। कोविड कर्फ्यू को बढ़कार 25 मई तक लागू कर दिया गया है। सरकार कहना है कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए 14 दिन का समय जरूरी होता है। इसको देखते हुए सरकार ने इसे विस्तार देने का निर्णय किया है।

 शासकीय प्रवक्त सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड कर्फ्यू के इस दूसरे फेज में कोराना के आंकडों में गिरावट देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सख्ती के साथ ही दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा। 

अब शादी में शामिल होने वाले सभी 20 लोगों को कोराना की RT-PCR नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। 

अगर किसी को आवश्यक कार्य से बाहर निकलना ही पड़े तो उनको किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए ई-पास लेना होगा । 

अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए  ई-पास लेना जरूरी । 

बाहर से आने वाले को ई-पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन अनिवार्य । पहाड़ी गांव में 7 दिन quarantine जरूरी 

बैंक 10am से 2 pm 

परचून की दुकान 21 मई  सुबह 7 से 10 बजे खुलेगे ।

पत्रकार ID पास के रूप मे मान्य ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन