उत्तराखंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के सहायक औषधि नियंत्रक एस एस भंडारी आज स्वयं ऋषिकेश में प्रभावी निरीक्षण में उतरे। दवाओं के कालाबाजारियों सावधान । होगी सख्त कार्यवाही ।

 



उत्तराखंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के सहायक औषधि नियंत्रक एस एस भंडारी ने आज स्वयं ऋषिकेश में AIIMS और सरकारीअस्पताल के आसपास रेमदेसीवीर इंजेक्शन के सम्बंध में प्रभावी निरीक्षण किया ।   सहायक औषधि नियंत्रक एस एस भंडारी ने बताया कि विगत 4 दिनों में ऋषिकेश में रेमदेसीवीर इंजेक्शन की 128 वाइल बेची गयी है । ऋषिकेश में मल्होत्रा ऐजेंसी को रेमदेसीवीर इंजेक्शन के लिए अधिकृत किया गया है । 


सहायक औषधि नियंत्रक एस एस भंडारी ने सख्त चेतावनी दी है कि कालाबाजारियों को बक्शा नहीं जायेगा । जो भी दवाईयों की कालाबाजारी करेगा उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी । 

सहायक औषधि नियंत्रक एस एस भंडारी दवा कानून को कड़ाई से पालन करने के लिये पहले से जाने जाते है उनके स्वयं दवाईयों के कैमिस्ट व एजेंसियों में छापामारी व प्रभावी निरीक्षण से  कालाबाजारियों में  कानूनी भय का माहौल बनेगा ।

उनके साथ FDA की पुलिस टीम में जगदीश रतूड़ी , संजय नेगी , योगेंद्र नेगी अन्य मौजूद रहे ।










Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन