उत्तराखंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के सहायक औषधि नियंत्रक एस एस भंडारी आज स्वयं ऋषिकेश में प्रभावी निरीक्षण में उतरे। दवाओं के कालाबाजारियों सावधान । होगी सख्त कार्यवाही ।
उत्तराखंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के सहायक औषधि नियंत्रक एस एस भंडारी ने आज स्वयं ऋषिकेश में AIIMS और सरकारीअस्पताल के आसपास रेमदेसीवीर इंजेक्शन के सम्बंध में प्रभावी निरीक्षण किया । सहायक औषधि नियंत्रक एस एस भंडारी ने बताया कि विगत 4 दिनों में ऋषिकेश में रेमदेसीवीर इंजेक्शन की 128 वाइल बेची गयी है । ऋषिकेश में मल्होत्रा ऐजेंसी को रेमदेसीवीर इंजेक्शन के लिए अधिकृत किया गया है ।
सहायक औषधि नियंत्रक एस एस भंडारी ने सख्त चेतावनी दी है कि कालाबाजारियों को बक्शा नहीं जायेगा । जो भी दवाईयों की कालाबाजारी करेगा उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
सहायक औषधि नियंत्रक एस एस भंडारी दवा कानून को कड़ाई से पालन करने के लिये पहले से जाने जाते है उनके स्वयं दवाईयों के कैमिस्ट व एजेंसियों में छापामारी व प्रभावी निरीक्षण से कालाबाजारियों में कानूनी भय का माहौल बनेगा ।
उनके साथ FDA की पुलिस टीम में जगदीश रतूड़ी , संजय नेगी , योगेंद्र नेगी अन्य मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment