कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देश का हुआ असर, सीटी स्कैन की दरें हुई निर्धारित




कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देश का हुआ असर, सीटी स्कैन की दरें हुई निर्धारित


देहरादून 10 मई:सिटी स्कैन कराने जा रहे मरीजों को हो रही काफी दिक्कतों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून ने सिटी स्कैन के न्यूनतम शुल्क का निर्धारण कर आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार सिटी स्कैन के लिए मरीजों को अब 16 स्लाइस तक के एचआरसीटी पर 3500 एवं 16 स्लाइस से अधिक के एचआरसीटी के लिए 4000 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में अब सिटी स्कैन कराने जा रहे मरीजों से जहां पहले करीब 10 हजार रुपए वसूले जा रहे थे तो वहीं, अब इसके न्यूनतम शुल्क निर्धारण करने से मरीजों को थोड़ी राहत मिलेगी।

      ज्ञात हो कि बीते दिन कैबिनेट मंत्री एवं देहरादून के प्रभारी कोविड मंत्री गणेश जोशी ने इस बाबत स्वास्थ्य सचिव निर्देश दिए थे कि सिटी स्कैन का न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाए। उनके पास लगातार तमाम मरीजों के फोन आ रहे थे और वह काफी परेशान थे क्योंकि सिटी स्कैन के लिए उनके पास इतने पैसे नहीं थे जबकि उनसे 10-10 हजार रुपये एक सीटी स्कैन की वसूली जा रहे थे। ऐसे में गणेश जोशी के इस पहल के बाद आखिर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून द्वारा सिटी स्कैन के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित कर दिया है।



Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन