कुणाल शमशेर मल्ल व सारिका प्रधान ने गरीबो को खाद्यान्न बाटे
देहरादून
हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोऑर्डिनेशन उत्तराखंड टीम के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों में गरीबों और लॉकडाउन के कारण असहाय बेरोजगार को खाद्यान्न और सेनिटाइजर और अन्य जरूरत के समान आज भी वितरण किया ।
ओलम्पस हाईस्कूल चेयरमैन प्रमुख समाज सेवक कुणाल शमशेर मल्ल ने आज पूर्व राज्यमंत्री सारिका प्रधान के साथ माजरा में खाद्यान्न और जरूरत के समान को गरीबों में वितरण किया ।
हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोऑर्डिनेशन उत्तराखंड के संजय मल्ल ने बताया कि जब भी समाज मे कोई विपत्ति आती है तो प्रमुख समाज सेवक कुणाल शमशेर मल्ल और पूर्व राज्यमंत्री सारिका प्रधान हमेशा तन मन धन से सेवा को तत्पर रहते है ।
Comments
Post a Comment