हाम्रो स्वाभिमान उत्तराखंड ने गरीबों को खाद्यान्न और अन्य जरूरत के समान वितरण किया
हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोऑर्डिनेशन उत्तराखंड टीम के सदस्यों ने गरीबों और लॉकडाउन के कारण असहाय बेरोजगार को खाद्यान्न और अन्य जरूरत के समान वितरण किया ।
हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोऑर्डिनेशन उत्तराखंड के संजय मल्ल नागरिक सुरक्षा के डिप्टी पोस्ट वार्डन व संपादक गोर्खा इंटरनेशनल , ओलम्पस हाईस्कूल चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल , पूर्व राज्यमंत्री सारिका प्रधान ,अनिल कक्कड़ संपादक इंडियन आइडल , गूँज अध्यक्ष सोनियाआनंद रावत, सर्व महिला शक्ति अध्यक्ष शिवानी मल्ल गुप्ता ने विभिन्न स्थानों में गरीबों और लॉकडाउन के कारण असहाय बेरोजगार को खाद्यान्न और सेनिटाइजर और अन्य जरूरत के समान वितरण किया ।
सोनिया आनंद रावत जी ने मेडिकल हेल्थ कैम्प लगाया
जब भी समाज मे कोई विपत्ति आती है तो हाम्रो स्वाभिमान उत्तराखंड हमेशा तन मन धन से सेवा को तत्पर रहते है ।
Comments
Post a Comment