नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स ने कोविद में मर रहे लोगो के शवो को घर से लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए सहायता प्रदान किया










 वैश्विक महामारी कोविद 19 के प्रकोप के कारण गत वर्ष भी हमारे देश ने बहुत सारी जिंदगियो को खोया था । इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स ने भी योगदान दिया था जिसमे से एक संगठन नागरिक सुरक्षा संगठन भी है । गत वर्ष नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के द्वारा जनता के सहयोग में बहुत सारे कार्य किया जैसे भोजन , दवाईयां , विशेष कर बुजुर्गो की मदद , शहर के चौराहों पर पुलिस के साथ दिन रात यहाँ तक की वर्षा में भी ड्यूटी दी गयी और जनता में कोविद 19 से जागरुकता फ़ैलाने के साथ साथ मास्क  और सैनिटाइज़र का वितरण भी इस संगठन के द्वारा किया गया ।

     परन्तु 2021 में परिस्थिति एकदम अलग ही हो गयी इस वैश्विक महामारी कोविद 19 ने शुरू से ही जिंदगियां को लीलने का घातक प्रहार किया जिससे सभी व्यवस्थाओ का तालमेल बिगड़ गया न हॉस्पिटल में बैड न जीवन रक्षक वायु ऑक्सीजन और न ही आवशयक दवाओं की पूर्ति हो पा रही है ।

     इस वर्ष कोविद 19 महामारी पहले से ज्यादा जानलेवा साबित हुई । जगह जगह हॉस्पिटल ही नहीं घरो में भी मौतों का सिलसिला शुरू हो गया । 







नगरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के कंधो पर घरों में होने वाली मृत्यु से शवो को उनके सही स्थान पर पहुंचने की जिम्मेदारी दी गयी । तब नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के वार्डन्स डॉ अशरफ खान , नीतिन कुमार , डॉ मुन्शीर अंजुम और बलविंदर सिंह ने यह जिम्मेदारी संभाली वो लोग कोविद कण्ट्रोल रूम से प्राप्त कॉल्स के आधार पर घर से शवो को लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए सहायता प्रदान करने में लग गए । जिसमे कई बार शव के परिजन भी अंतिम संस्कार के लिए नहीं आये तब इनके द्वारा ही उस शव की मुक्ति के लिए अग्नि दी गयी ।

     अब तक नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के यह वार्डन्स डॉ अशरफ खान , नीतिन कुमार , डॉ मुन्शीर अंजुम और बलविंदर सिंह लगभग 50 से ज्यादा जीवन को बचाने और घरों में कोविद 19 महामारी के कारण होने वाली मृत्यु से लगभग 205 शवो को मुक्ति प्राप्त करने के लिए ले जा चुके है ।

नगरिक सुरक्षा के  वार्डन्स ने गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी जनता सेवा के अपने प्रयासों को सफल बनाने की कोशिश की है ।

नागरिक सुरक्षा के  वार्डन्स के द्वारा लोगों के लिए सुचना प्राप्त होने पर प्राण वायु ऑक्सीजन की व्यवस्था और आवश्यक दवाओं को पहुंचने का कार्य किया केवल शहर में ही नहीं अपितु गाँव इत्यादि और हरिद्वार तक जनता को मदद पहुंचने की  नागरिक सुरक्षा के  वार्डन्स ने भरसक कोशिश की और कई जिंदगियां को बचाने में अपना योगदान दिया ।

नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स सदैव सेवा को तत्पर

k








https://www.gorkhainternational.page/2021/05/blog-post_23.html

संजय मल्ल
डिप्टी पोस्ट वार्डरन
नार्थ पोस्ट 2
सिविल डिफेंस
देहरादून

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन