25 मई तक कोविद कर्फ्यू SOP किसे मिली छूट क्या बंद जरूरी बातें के सरकारी आदेश जारी
देहरादून : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने फिर बड़ा फैसला लिया है। कोविड कर्फ्यू को बढ़कार 25 मई तक लागू कर दिया गया है। सरकार कहना है कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए 14 दिन का समय जरूरी होता है। इसको देखते हुए सरकार ने इसे विस्तार देने का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा कि सख्ती के साथ ही दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा।
अब शादी में शामिल होने वाले सभी 20 लोगों को कोराना की RT-PCR नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।
अगर किसी को आवश्यक कार्य से बाहर निकलना ही पड़े तो उनको किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए ई-पास लेना होगा ।
अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए ई-पास लेना जरूरी ।
बाहर से आने वाले को ई-पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन अनिवार्य । पहाड़ी गांव में 7 दिन quarantine जरूरी
बैंक 10am से 2 pm
परचून की दुकान 21 मई सुबह 7 से 10 बजे खुलेगे ।
पत्रकार ID पास के रूप मे मान्य ।
Comments
Post a Comment