आशा द्वारा वितरित केरोना किट मे Pulse Oximeter भी डाला जाये । भूपेंद्र कठैत पार्षद सालावाला

 हम सभी साथियों की आवाज उठाने  और पत्रकार बन्धुवों के सहयोग  से  आज से सभी करोना  किट मे Pulse Oximeter भी डाल दिया  जायेगा । भूपेंद्र कठैत पार्षद सालावाला ,देहरादून । 











 आज मुख्य  चिकित्सा अधिकारी  अनूप  डिमरी जी देहरादून  से मुलाकात कर सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत ने मांग उठाया कि सभी वार्डो मे टीकाकरण की व्यवस्था  व करोना  जॉंच व्यवस्था कैम्प युद्ध  स्तर पर चलाये जाने  चाहिए ताकि क्षेत्रवासियो को सुविधाऐ आसानी  से मिल सके।

 उन्होंने कहा की करोना महामारी मे  सभी पार्षदगण चुन्नी लाल , कमल थापा,संजय नौटियाल, नन्दनी शर्मा,  सत्येन्द्र नाथ, योगेश घाघट, विमलेश ठाकुर, सुन्दर   कुठाल  आदि और अन्य  सभी जनप्रतिनिधि प्रशासन को हर तरह से  सहयोग करनें के लिये तैयार है।

सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत ने सवाल उठाया की उन्होंने  पहले  भी मुख्य  चिकित्सा अधिकारी देहरादून अनूप  डिमरी जी  से करोना किट मे पूरा  सामान (Pulse Oximeter)  न होने  की बात से अवगत करवाया था । उस पर उनके स्वास्थ्य विभाग द्वारा  क्या कार्यवाही की जा रहीं है । 

सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत  के अनुसार अब उनको  मुख्य  चिकित्सा अधिकारी देहरादून अनूप  डिमरी जी द्वारा  आश्वासन दिया गया है कि आशा द्वारा वितरित केरोना किट में अब पल्स ऑक्सिमिटर भी दिया जायेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन