Posts

Showing posts from June, 2021

उत्तराखंड समुह ग में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी ।

Image
उत्तराखंड समुह ग में भर्ती हेतु  विज्ञापन जारी ।     

उत्तराखंड में स्कूल फिर ऑनलाइन खुले 1 जुलाई से

Image
 उत्तराखंड में स्कूल फिर ऑनलाइन खुले 1 जुलाई से

इंडियन आयडल फेम गायक पवनदीप राजन मुख्यमंत्री से मिले

Image
    इंडियन आयडल फेम गायक  पवनदीप राजन  मुख्यमंत्री से मिले मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में भारत के संगीत युवा दिल की धड़कन इंडियन आयडल फेम गायक  पवनदीप राजन ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने  पवन दीप राजन को शुभकामनाये देते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि पवनदीप ने अल्प समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उनके गायन से हमारे परम्पंरागत लोक संगीत को भी पहचान मिली है। मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर  पवनदीप ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। युवा गायक पवनदीप की दीवानगी है कि शानिवार और संडे को sonyliv  TV में प्रसारित इंडियन आइडल आते ही भारत और विदेश में पूरा परिवार पवनदीप को सुनने के लिए सब काम छोड़ टीवी के आगे बैठ जाता है  ।

प्रमुख समाजसेवी व ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल के किया गरीबों व दिव्यांग को खाद्यान्न वितरण

Image
देहरादून ,    कोविद कर्फ्यू के दौरान असंख्य लोगों ने अपना रोजगार खोया और गरीबी में दो वक्त के खाने से भी मोहताज हो गए ।  इस कठिन दौर में कुछ मददगार समाज मे उबर के आये और समाज के पालन पोषण करने के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया । आज हम बात कर रहे है प्रमुख समाजसेवी व ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल की और  उनके पत्नी अनुराधा मल्ल की जो कि FICCI Flo Uttarakhand chapter की Vice chairperson भी है।  दोनों ने मिलकर जहाँ भी हो सका आपने प्रयास से गरीबों व दिव्यांगों को खाद्यान्न के करीब एक महीने के खाने उपयुक्त पैकिटो को अपने हाथ से गरीबों के स्वाभिमान को ऊपर रखके वितरण किया ।  अनेकों संस्थाओं को भी उन्होंने राशन वितरण के लिए भिजवाया जिसमें कुछ प्रमुख है पूर्व राज्यमंत्री सारिका प्रधान का मिशन साथी हाथ बढ़ाना, गजलवादी गांव के लिए ग्राम प्रधान लीला  , मसूरी के लिए विख्यात गायिकी शकाईना मुख्या ,  भारत सर्व समाज महासंघ के असलम अली और भी अनेकानेक संस्थाओं को मदद में साथ दिया ।  कुणाल शमशेर मल्ल हाम्रो स्वाभिमान के भी कोआर्डिनेशन टीम में सं...

नया SOP कोविद कर्फ्यू उत्तराखंड जानिए क्या है ।उत्तराखंड में 6 जुलाई तक काफी छूट के साथ बढ़ा कोरोना कर्फ्यू । उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा पर 7 जुलाई तक रोक लगा दी है।

Image
उत्तराखंड: उत्तराखंड में 6 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू को राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है।  शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि   इस बार राज्य सरकार ने काफी छूट दी है।   बाजार 6 दिन  खुलेंगे |    दुकानों को खोलने का समय भी 5 बजे से बढ़ाकर अब शाम 7 बजे तक कर दिया गया है |   कोचिंग और जिम सेंटर भी 50% कैपेसिटी तक खोले जाएंगे परन्तु   स्कूल के बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद रहेगे । पर्यटक स्थलों जिसमें कि मसूरी, नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थल भी शामिल होंगे  को शनिवार और रविवार खोला जाएगा |    पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी अब मंगलवार और बुधवार को होगी |   बाहरी प्रदेशों से आने वालों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना और 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा |    बाहर से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को सात दिवसों तक गांव में स्थापित आइसोलेशन देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा पर 7 जुलाई तक रोक लगा दी है। न्यायालय ने चारधाम की लाइव स्ट्रीमिंग...