वरिष्ठ कांग्रेसी राजनेता एवं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का निधन । मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत व मंत्री गणेश जोशी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2021/06/IMG_20210613_135720.jpg)
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा हृदयेश ने पिछले चार दशक से यूपी से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में बङी भूमिका निभाई। वे एक कुशल प्रशासक, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व संसदीय ज्ञान की जानकार थी
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2021/06/IMG_20210613_135730.jpg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि ” स्व० इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ
इसके साथ ही प्रदेश भर में एक दिन का राजकीय शोक घोषित होगा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा जी के निधन पर होगा एक दिवसीय शोकशासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मुख्य सचिव से फोन पर मामले में बात की है।
*देहरादून, 13 जून 2021*, औद्योगिक विकास, सैनिक कल्याण, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी व ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस की दिग्गज नेत्री एवं राज्य की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड काँग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ। मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दे। दलीय विचारधारा में अंतर होने के उपरांत भी दीदी इंदिरा हृदयेश सभी के लिए एक सम्मानित नेता थीं। उनका जीवन एवं राजनीतिक सेवा भावना हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। सदन में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इंदिरा हृदयेश उनकी उपस्थिति मात्र ही संसदीय परम्पराओं और गरिमा को उच्च स्तर प्रदान करती थी। उत्तर प्रदेश से शुरू हुई उनकी राजनीतिक यात्रा आज नेता प्रतिपक्ष के रूप समाप्त हुई है।
उत्तराखंड की “आइरन लेडी“ के तौर पर जाने जानी वाली दीदी इंदिरा हृदयेश जी के विषद संसदीय एवं विधायी कार्यों के ज्ञान की कमी राज्य के राजनीतिक परिदृश्म में पर हमेशा खलती रहेगी।
गणेश जोशी
कैबिनेटमंत्री ।
Harish Rawat ex CM condolences Fb
इंदिरा_हृदयेश जी नहीं रही, सहसा इस समाचार पर विश्वास नहीं होता, कल तक हम साथ थे, कांग्रेस को उत्तराखंड में कैसे मजबूत किया जाए उसके लिए विचार विमर्श कर रहे थे, कार्य योजना बना रहे थे और अभी-अभी खबर आई है कि क्रूर काल ने इंदिरा हृदयेश जी को हमसे छीन लिया है। कांग्रेस की मूर्धन्य नेता, एक अनूठा व्यक्तित्व, संसदीय विधा की मर्मज्ञ, संघर्षरत जनता व शिक्षकों की आवाज, हल्द्वानी व उत्तराखंड की जनता की एक लगनशील सेविका और कांग्रेस की शीर्ष नेता इंदिरा हृदयेश जी, उनका जाना हम सबके लिए बहुत दु:खद है, उनके रिक्त स्थान को कोई नहीं भर सकता है। इंदिरा हृदयेश जी आप लोगों को हमेशा बहुत याद आएंगी, आपने जो अविस्मरणीय कार्य अपने मंत्रितत्वकाल में किये हैं, जिस तरीके से उत्तर प्रदेश की विधान परिषद हो या शिक्षा जगत हो उसके लिए शिक्षक नेत्री के रूप में किया है, उसे कौन भुला सकता है। हल्द्वानी की विकास की आप माँ हैं, एक विकास की माँ चले गई। कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि किन शब्दों में आपको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करूं, किन शब्दों में आपके परिवार को, हम सब भी आपके परिवार हैं, हम एक-दूसरे को संवेदना प्रेषित करें। भगवान को शायद यही मंजूर था कि आप हमको मझधार में छोड़कर के चले गई। जिस समय कांग्रेस को आपसे मार्गदर्शन की सबसे अधिक आवश्यकता थी, उस समय आपका जाना बहुत कष्ट दे गया। इंदिरा जी आपका आशीर्वाद, हमेशा उत्तराखंड के कांग्रेसजनों के साथ रहेगा इसका मुझे पूरा विश्वास है। मैं, अपने और अपने परिवार की ओर से, अपने कांग्रेस परिवार व अपने उत्तराखंड के भाई-बहनों की ओर से, आपके लाखों प्रशंसकों जिनमें एक मैं भी हूंँ, आपको श्रद्धासुमन अर्पित करता हूंँ। भगवान, आपको अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
"ॐ शांति, ॐ शांति"
हरीश रावत पूर्वमुख्यमंत्री
Dr.Indira Hridayesh
#uttarakhand
Indian National Congress Indian National Congress Uttarakhand
सोनिया आनन्द रावत fb
अत्यंत दुखद समाचार उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष तथा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती इंदिरा हिरदेश अब हमारे बीच नहीं रही ईश्वर उनको अपने चरणों में स्थान दे तथा परिवार के साथ-साथ उत्तराखंड वासियों को इस दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें
सोनिया आनन्द रावत
condolences Fb from Munna Singh Rana
Oh God!!....very saddening..Sudden demise of Indira ji is.irreparable loss to the sociopolitical life of the Uttarakhand state. She was an outstanding parliamentarian and able administrator who always conducted herself with grace and dignity the reason why she was respected across parties....for me it's like personal loss as she was very kind and affectionate to me who guided me on many occasions. I'll always treasure my association with her almost for three decades
She was light house of Uttarakhand Vidhansabha ....void caused is difficult to be filled. !!!!
My heartfelt condolences to the family,friends and supporters and pray for the soul to rest in peace.
Om Shanti 🙏
Munna singh Rana
विनम्र श्रदांजलि
रामकुमार वालिया
पूर्व राज्यमंत्री
सलाहकार सदस्य FCF उर्वरक मंत्रालय
---------------------------
आज पूरे दिन पूर्व निर्धारित अति अतिव्यस्त कार्यक्रम के बाद भी हमारी बड़ी दीदी तथा उत्तराखण्ड की मजबूत राजनीतिक स्तंभ श्री मति इन्द्रा ह्रदयेश जी का मुस्कुराता हुआ चेयरा नजरो के सामने घूमता रहा इतना अपनापन इतना राजनीतिक ज्ञान ,इतना हौसला मेने बहुत कम लोगो में देखा है आज इंद्रा दी दी की वह सिख जो उन्होंने कई बार दी कि जहाँ सम्मान नही वहां नही जाना तथा रहना चाहिए पूरे दिन मेरे मस्तिक में घूमती रही में एक बार फिर अपनी बड़ी दी दी तथा हमारे उत्तराखण्ड की बहुत बड़ी राजनीतिक शख्सियत एवँ नेता प्रतिपक्ष श्रींति इंद्रा ह्रदयेश जी को अपनी विनम्र श्रदांजलि अर्पित करते हुऐ उन्हें सत सत नमन करता हूँ ॐ शन्ति शन्ति शन्ति ॐ
प्रदीप टम्टा fb
Oh God!!....very saddening..Sudden demise of Indira ji is.irreparable loss to the sociopolitical life of the Uttarakhand state. She was an outstanding parliamentarian and able administrator who always conducted herself with grace and dignity the reason why she was respected across parties....for me it's like personal loss as she was very kind and affectionate to me who guided me on many occasions. I'll always treasure my association with her almost for three decades
She was light house of Uttarakhand Vidhansabha ....void caused is difficult to be filled. !!!!
My heartfelt condolences to the family,friends and supporters and pray for the soul to rest in peace.
Om Shanti 🙏
Hamari Congress Party ki Neta Pratipaksh Indra Hridyesh g ke nidhan ka samachar atyant dukhad.
Parampita Ishwar unki
aatma ko shanti evam unke parivaar jan ko es dukh ko sahne ki shakti pradaan karei.
Om shanti shanti.
Adv K. K. Sharma,
प्रदेश के पूर्व सैनिकों ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉक्टर इंदिरा हिरदेश जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष और परम सम्मानित बड़ी बहन श्रीमती इंदिरा हिरदेश जी के निधन पर कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है ऐसे समय पर जबकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने तय हैं श्रीमती इंदिरा हिरदेश की भूमिका और आवश्यकता कांग्रेस पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी उनके निधन पर इस दुख की घड़ी में प्रदेश के के पूर्व सैनिक उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
कैप्टन बलबीर सिंह रावत अध्यक्ष पूर्व सैनिक विभाग उत्तराखंड प्रदेश
Comments
Post a Comment