उत्तराखंड नया SOP में खोली जाएगी दुकाने सप्ताह में पांच दिनों। कुछ ढील के साथ 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू बढ़ाया ।
देहरादून : उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ ।
सरकार ने उत्तराखंड में 29 जून तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कोविड कर्फ्यू बढ़ाए जाने और चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी।
1- उच्च स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू कुछ ढील के साथ लागू रहेगा।
2 – जनरल मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिए पूर्व समय की भांति खोली जाएगी।
3 – होटल ,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोले जाएंगे और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। बार भी 50 क्षमता के साथ खोले जायेंगे।
3 – समस्त सरकारी,अर्ध सरकारी,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खुलेंगे। आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे।
4 – चारधाम यात्रा एक जुलाई से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिए,केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिए और गंगोत्री ,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी और 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के खोल दी जायेगी। इसके लिए आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।
राज्य में प्रवेश के लिए अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिए आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।
news google website
https://www.gorkhainternational.page/2021/06/blog-post_20.html
website
www.gorkhainternational.com
Youtube Gorkha International
https://youtu.be/2G8KtHehjy4
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किये गए हैं। प्रदेश में दिनांक 22 जून की प्रातः 06 बजे से 29 जून की प्रातः 06 बजे तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान समस्त सब्जियों की दुकानें, दूध की डेयरियां, मिठाई की दुकानें एवं फूलों की दुकानें दैनिक रूप से खुलेंगी (प्रातः 08ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक)।
➡️ समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) दिनांकः 22, 23, 24, 25 एवं 28 जून, 2021 (क्रमशः मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं सोमवार) को प्रातः 08ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक खुले रहेंगे परन्तु समस्त सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, खेल संस्थान, स्टेडियम, खेल के मैदान, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम आदि व इनसे सम्बन्धित समस्त गतिविधियाँ अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी।
➡️ होटल, रेस्तरां, भोजनालयों और ढ़ाबों के केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ डायनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे।
➡️ चारधाम यात्रा 01 जुलाई 2021 से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये, केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री व यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद निवासियों के लिए प्रारम्भ की जाएगी। साथ ही 11 जुलाई 2021 से केवल उत्तराखंड राज्य निवासियों को ही दर्शन की अनुमति होगी।
*दर्शन के लिए पंजीकरण एवं अधिकतम 72 घंटे पूर्व की RTPCR/ TrueNat/ CBNAAT/ RAT COVID Negative Test Report दिखाना अनिवार्य होगा।*
Comments
Post a Comment