मिशन ‘‘साथी हाथ बढ़ाना’’ संयोजिका समाजसेवी पूर्व राज्य मंत्री सारिका प्रधान को प्रतिष्ठित समाज सेवी ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल और उनकी पत्नी अनुराधा मल्ल FICCI flo Uttarakhand Chapter Vice chairperson के द्वारा मिल रहा योगदान


देहरादून । मिशन ‘‘साथी हाथ बढ़ाना’’ में लोगों का मिल रहा योगदान

प्रतिष्ठित समाज सेवी और ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल के द्वारा 12 राशन की किटें वितरण के लिए भिजवाई गयी । उनके द्वारा  यहाँ और देहरादून के अन्य संगठनों को भी लगातार  राहत सामग्री भिजवाया जा रहा है। उनके इस पुण्य कार्य मे उनकी पत्नी अनुराधा मल्ल जो अब FICCI flo Uttarakhand Chapter  की vice chairperson और Olympus Highschool की प्रिंसिपल भी है लगातार उनके साथ बढ़चढ़ कर सहयोग करती है ।


















 ‘साथी हाथ बढ़ाना’ मिशन की संयोजिका पूर्व राज्य मंत्री व समाज सेवी सारिका प्रधान व समाजसेवी अनिल कक्कड़ की कोरोनाकाल में गरीब व जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही मुहिम में संस्थाओं द्वारा अपना सहयोग दिया जा रहा है। आज दिनांक 3 जून 2021 को सहस्त्रधारा रोड स्थित कार्यालय में सहस्त्रधारा से लगे गांव के 12 गरीब व जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की गई। मिशन ‘साथी हाथ बढ़ाना’ मिशन में आज ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल के द्वारा 12 राशन की किटें वितरण के लिए भिजवाई गई थीं जिसे मिशन साथी हाथ बढ़ाना की तरफ से सुश्री प्रधान व अनिल कक्कड़ ने लोगों को वितरित करीं। राशन वितरण कार्यक्रम में मिशन साथी हाथ बढ़ाना की टीम के अलावा ओलम्पस हाईस्कूल के कोआर्डिनेटर मनमोहन व स्कूल की टीम, सेरा गांव के पूर्व प्रघान कृपाल सिंह जवांड़ी, हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोआर्डिनेटर टीम के संजय मल्ल ने भी सहयोग किया ।










Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन