गोर्खाली सुधार सभा वर्तमान अध्‍यक्ष पदम सिंह थापाजी उनकी कार्यकारिणी एवं समस्त शाखा अध्यक्षों का कार्यकाल अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक पूरे एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है

 *वार्षिक अधिवेशन* 


*वार्षिक अधिवेशन* 

-----------------------------

आज दिनांक 11जुलाई 2021 

गोर्खाली सुधार सभा का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन  -- कोरोना काल में सामाजिक दूरी एवं सीमित संख्या में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए किया गया | सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजीने सभी उपस्थित महानुभावजनों का स्वागत अभिनंदन किया |महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री ने वर्षभर के कार्य एवं उपलब्‍धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया | कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप क्षेत्रीजी ने आय- व्यय का लेखा -जोखा पढ़कर सुनाया | मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि  इस वर्ष गोर्खाली सुधार सभा की वर्तमान कार्यकारिणी  का कार्यकाल अगस्त माह में समाप्त होना है और नई कार्यकारिणी हेतु अगस्त -2021 में चुनाव होने थे |

चूँकि कोविड -19 के कोरोना कर्फ्यू में सरकारी गाईडलाइन के अनुसार किसी भी राजनैतिक, धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन पर प्रतिबंध के चलते चुनाव प्रकिया असंभव है | 

आज वार्षिक अधिवेशन मे सभी के विचार विमर्श के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि--  हमारी *गोर्खाली सुधार सभा की नियमावली के पारा 6 --अ के अनुसार --*निर्वाचन वाले वर्ष में कोई भी अपरिहार्य स्थिति के आने पर  वार्षिक अधिवेशन के अनुमोदन पर निर्वाचन एक वर्ष बाद हो सकता है* |

के अनुसार आज के वार्षिक अधिवेशन के अनुमोदन पर सभा की चुनाव समिति --एडवोकेट नीरज थापा, एडवोकेट विनित  भुसाल एवं श्री राजेश मल्ल ने यह निर्णय लिया कि सभा के *वर्तमान सम्मानित अध्‍यक्ष  श्री पदम सिंह थापाजी उनकी कार्यकारिणी एवं समस्त शाखा अध्यक्षों का कार्यकाल अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक पूरे एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है*| 

इस अवसर पर सभाके पूर्व अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस गुरूंग , कर्नल बी०एस०क्षेत्री, कर्नल सी०बी थापा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा,कानूनी सलाहकार एडवोकेट एल बी०गुरूंग, कर्नल डी०एस०खड़का, कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री, कर्नल एम०बी०राना, संरक्षक श्री श्याम बोरा, श्री कमला थापा, श्री जितेंद्र खत्री,दीपक कार्की , कै०आर०एस०थापा, विष्णु प्रसाद ढकाल, राजेश खत्री, कर्नल माया चौधरी , ज्योति कोटिया, निर्मला थापा , सपना मल्ल  वरिष्ठ सम्पादक संजय मल्ल एवं सभा की कार्यकारिणी एवं समस्त शाखा अध्‍यक्ष उपस्थित थे |














🙏🏻🙏🏻🙏🏻

प्रभा शाह

मीडिया प्रभारी 

गोर्खाली सुधार सभा


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार