"कौन बनेगा मुख्यमंत्री" ???

आज 3 जुलाई 2021 को देहरादुन जोली ग्रांट एयरपार्ट पर हमारे भारत सरकार के मा0 कृषि मंत्री श्री मान नरेंद्र तोमर जी तथा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मा0 सांसद एवँ उत्तराखण्ड प्रभारी श्री मान दुष्यन्त गौतम जी का स्वागत किया




भाजपा विधायक दल की बैठक शनिवार की अपराह्न तीन बजे बुला ली गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक के लिए पार्टी के सभी विधायकों को देहरादून बुला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में मौजूद रहेंगे। 

अब इस तरह से ताजा घटनाक्रम को देखते हुए एक बात तो साफ है कि नए मुख्यमंत्री का चयन चुने हुए विधायकों में से ही होगा राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सीएम पद के दावेदार का नाम तय होना है सियासी हलकों में जिन विधायकों के नाम तैर रहे हैं

उनमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ,राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ,कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ,पुष्कर सिंह धामी, के नाम चर्चाओं में हैं वही महिला दावेदारों की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की पुत्री रितु खंडूरी वन राज्यमंत्री रेखा आर्य के नाम भी शामिल है

सियासी जानकारों का कहना है की सीएम पद के दावेदारों में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को मजबूत दावेदारों के तौर पर देखा जा रहा है वही तीरथ से पहले सीएम रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को दोबारा सत्ता सौंपने की चर्चाएं भी तेज हैं ।





9.30pm सचिवालय में Press conference में कोई इस्तिफा की पेशकश नही किया था ।मंत्री सुबोध उनियाल, अरविन्द पांडे ,  मुख्यसचिव साथ मे । अपने कार्यकाल में उपलब्ददियो को बताया था। 













Comments

  1. Great efforts .. the news broadcast in Gorkha international is very easy to read in a flash & presented in the simplest if the ways..

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks sir for you appreciation motivational comment , which we value a lot .

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन