"कौन बनेगा मुख्यमंत्री" ???
भाजपा विधायक दल की बैठक शनिवार की अपराह्न तीन बजे बुला ली गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक के लिए पार्टी के सभी विधायकों को देहरादून बुला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में मौजूद रहेंगे।
अब इस तरह से ताजा घटनाक्रम को देखते हुए एक बात तो साफ है कि नए मुख्यमंत्री का चयन चुने हुए विधायकों में से ही होगा राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सीएम पद के दावेदार का नाम तय होना है सियासी हलकों में जिन विधायकों के नाम तैर रहे हैं
उनमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ,राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ,कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ,पुष्कर सिंह धामी, के नाम चर्चाओं में हैं वही महिला दावेदारों की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की पुत्री रितु खंडूरी वन राज्यमंत्री रेखा आर्य के नाम भी शामिल है
सियासी जानकारों का कहना है की सीएम पद के दावेदारों में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को मजबूत दावेदारों के तौर पर देखा जा रहा है वही तीरथ से पहले सीएम रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को दोबारा सत्ता सौंपने की चर्चाएं भी तेज हैं ।
Great efforts .. the news broadcast in Gorkha international is very easy to read in a flash & presented in the simplest if the ways..
ReplyDeleteThanks sir for you appreciation motivational comment , which we value a lot .
Delete