गोर्खाली सुधार सभा में कोरोना महामारी में दिवंगत हुई पुण्य आत्माओं को शोक श्रद्धा सुमन भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
*भावभीनी शोक श्रद्धांजलि*
--------------------------------------
दिनांक 02 जुलाई 2021
आज गोर्खाली सुधार सभा के तत्वाधान में सामाजिक दूरी एवं सीमित संख्या में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए -- कोरोना महामारी में दिवंगत हुई पुण्य आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन सभी दिव्य आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई |
गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने दिव्यजनों की आत्मा शांति के लिए दीपक प्रज्वलित करते हुए कहा कि -- कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोगों का असमय निधन हुआ है | इस बीमारी में पीडि़तों का इलाज कर रहे --- दिवंगत फ्रंट लाईन योद्धा हमारे डाॕक्टर्स, नर्सेज, आशा कार्यकर्ता, सफाई कर्मी सभी को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं |
गोर्खाली सुधार सभा द्वारा कोरोना काल में समय समय पर जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता, सूखा राशन वितरण , माॕस्क निर्माण एवं वितरण का आयोजन किया जाता रहा है |
आज शोक श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, पूर्व राज्यमंत्री टी०डी भूटिया,पूर्व अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग एवं कर्नल भगवान सिंह क्षेत्री , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, महामंत्री गोपाल क्षेत्री , मैनेजर प्रभा शाह , खेलमंत्री प्रीतम सिंह गुरूंग , BKVS के अध्यक्ष कर्नल डी०एस खड़का, भा०गो०प० के अध्यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री, वरिष्ठ समाजसेवी कर्नल माया चौधरी , गोर्खाली महिला हरतालिका तीज कमेटी की अध्यक्ष कमला थापा एवं मातृशक्तियाँ ,युवा समाजसेवी श्याम बोहरा , शाखा अध्यक्ष जन, संघ -संस्थाओं के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण एवं उपस्थित महानुभावजनो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये |
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
प्रभा शाह
मीडिया प्रभारी
गोर्खाली सुधार सभा
Comments
Post a Comment