गोर्खाली सुधार सभा में कोरोना महामारी में दिवंगत हुई पुण्य आत्माओं को शोक श्रद्धा सुमन भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित









 *भावभीनी शोक श्रद्धांजलि*

--------------------------------------

दिनांक 02 जुलाई 2021 

आज गोर्खाली सुधार सभा के तत्वाधान में  सामाजिक दूरी एवं सीमित संख्या में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए -- कोरोना महामारी में दिवंगत हुई पुण्य आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन सभी दिव्य आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई |

गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने दिव्यजनों की आत्मा शांति के लिए  दीपक  प्रज्वलित करते हुए  कहा कि -- कोरोना महामारी के चलते बहुत से  लोगों का असमय निधन हुआ है | इस बीमारी में पीडि़तों का इलाज कर रहे --- दिवंगत  फ्रंट लाईन योद्धा हमारे डाॕक्टर्स, नर्सेज, आशा कार्यकर्ता, सफाई कर्मी सभी को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं |

गोर्खाली सुधार सभा द्वारा कोरोना काल में समय समय पर जरूरतमंदों को  आर्थिक सहायता, सूखा राशन वितरण , माॕस्क निर्माण एवं वितरण  का आयोजन किया जाता रहा है |

आज शोक श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में सभा के अध्यक्ष  पदम सिंह थापा, पूर्व राज्यमंत्री टी०डी भूटिया,पूर्व अध्यक्ष  ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग एवं कर्नल भगवान सिंह क्षेत्री , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, महामंत्री गोपाल क्षेत्री ,  मैनेजर प्रभा शाह ,  खेलमंत्री  प्रीतम सिंह गुरूंग , BKVS के अध्‍यक्ष कर्नल डी०एस खड़का, भा०गो०प० के अध्यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री, वरिष्ठ समाजसेवी कर्नल माया चौधरी , गोर्खाली महिला हरतालिका तीज कमेटी की अध्यक्ष कमला थापा  एवं मातृशक्तियाँ ,युवा समाजसेवी श्याम बोहरा ,  शाखा अध्यक्ष जन, संघ -संस्थाओं के अध्‍यक्ष एवं पदाधिकारीगण एवं उपस्थित महानुभावजनो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये |

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

प्रभा शाह 

मीडिया प्रभारी 

गोर्खाली सुधार सभा

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन