सेलाकुई के शंकरपुर गांव में सर्व महिला शक्ति समिति अध्यक्षा शिवानी कौशिक गुप्ता ने बांटा राशन, उदास चेहरों पर आई रौनक





 सेलाकुई के शंकरपुर गांव में सर्व महिला शक्ति समिति ने बांटा राशन, उदास चेहरों पर आई रौनक 


देहरादून। लगातार चल रहे लॉकडाउन के दौरान सेलाकुई के पास शंकरपुर गांव के कई लोग जब राशन की मांग को लेकर कुछ नेताओं के पास पहुंचे तो उन्हें जवाब मिला कि यह उनका एरिया नहीं है। उस समय जैसे तैसे करके लोगों ने अपना गुजारा किया। लेकिन जब सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्षा शिवानी कौशिक गुप्ता के जरूरतमंदों के लिए किए जाने वाले काम के बारे में गांव की गीता देवी को पता चला तो उनसे रहा नहीं गया। 

गीता ने स्वयं किसी तरह संपर्क कर गांव में लोगों की स्थिति के बारे में उन्हें बताया। इसके बाद शिवानी कौशिक गुप्ता ने गांव के लगभग 100 परिवारों के लिए राशन इकट्ठा किया और महिलाओं, युवतियों, बच्चियों के लिए सेनेटरी पैड लेकर गांव में पहुंची। उन्होंने वहां सभी को राशन दिया। 

गांव में जरूरतमंद लोगों के राशन लेते समय सभी ने सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता का आभार जताया। लेकिन शिवानी का कहना था कि वह अगर किसी को भी मदद करने में किसी प्रकार से सक्षम हैं तो वह पीछे नहीं हटेंगी चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो वह हर जरूरतमंद की मदद को तैयार हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन