पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री
मा0 पुष्कर सिंह धामी जी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री । खटीमा से दूसरी बार विधायक है ।
रविवार लगे शपथ अपने मंत्रिमंडल के साथ ।
अपने मित्र डॉक्टर आनंद मोहन रतूड़ी हॉस्पिटल खटीमा प्रवास के दौरान गोर्खा इंटरनेशनल संजय मल्ल कई बार उनसे मिले थे और महसूस किया था की वह एक जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले शांत सौम्य युवा ह्रदय सम्राट लोकप्रिय नेता है । उनका सैनिक बैकग्राउंड हैै ।
गोर्खा इंटरनेशनल नए मुख्यमंत्री मा0 पुष्कर सिंह धामी जी को बधाई व शुभकामनाएं देते है ।
Comments
Post a Comment