आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का अवतरण दिवस हाम्रो स्वाभिमान उत्तराखंड ने उत्साह के साथ जड़ीबूटी दिवस के रूप मे मनाया











































 देहरादून/ प्रत्येक वर्ष 4 अगस्त को पतंजलि योगपीठ के सी.ई.ओ और आर्युवेद के क्षेत्र में देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के अवतरण दिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 4 अगस्त को आचार्य जी के अवतरण दिवस पर पतंजलि योगपीठ की संस्था हाम्रो स्वाभिमान के सवयंसेवकों व आचार्य जी के अनुयायिओं द्वारा जगह-जगह रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि राजधानी के गढ़ी कैंट स्थित शनिदेव मंदिर में यज्ञ आहुत करने के साथ जड़ी बूटी का वृक्षारोपण भी किया गया इसके अन्र्तगत गोरखा मिलिटरी स्कूल, गजियावाला फार्म, खलंगा स्मारक,नालापानी में स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम  किया गया,इसी के साथ ओलम्पस हाईस्कूल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। वृक्षारोपण व रक्तदान षिविर में मुख्य तौर चीफ कोऑर्डिनेटर मेजर हबि जंग गुरुंग,  संजय मल्ल, कुणाल शमशेर मल्ल ,अनुराधा मल्ल ,पूर्व राज्य मंत्री सुश्री सारिका प्रधान,   आचार्य सुशांत राज, मेजर बुद्धि थापा , अनिल कक्कड़, टेकु थापा , सुर्य विक्रम शाही,कैप्टन बम थापा , एडवोकेट एल बी गुरुंग, प्रिंसिपल गोर्खा मिलिट्री इंटर कालेज पी जगूड़ी , जितेंद्र खत्री , मनमोहक उप्रेती, आईएमए ब्लडबैंक सरिता आदि बहुत सारे लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन