कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रविवार को धोरण गांव में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुश्ते एवं सड़को का निरीक्षण किया l









*फोटो - धोरण गांव में क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी*


कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रविवार को धोरण गांव

में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुश्ते एवं सड़को का निरीक्षण किया l 

     कैनिबेट मंत्री जानकारी मिलते ही फौरन अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए l साथ ही उन्होंने बताया की लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग  खुलवा दिया गया है। 

    उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से कोई जान माल की हानि नही हुई है और साथ ही जल्द पुश्ते के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया। 

     इस दौरान मौके पर उप जिला अधिकारी गोपाल राम बिनवाल, लोनिवी के ईई डीसी नौटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, आशीष रावत, राहुल रावत, अरविंद डोभाल, कुलदीप आदि मौजूद रहे l

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन