भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आधी रात को ही पहुँचे। ओर जगहों से भी भारी बारिश से तबाही के समाचार।









भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।





देहरादून में हुई भारी बारिश के कारण विजय कॉलोनी में पथरिया पीर आदि क्षेत्रों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद वह रात्रि को 10:30 बजे मौके पर पहुंचे और उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। मंत्री ने दूरभाष पर अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्यों प्राथमिकता पर कराई जाए और प्रशासन को किसी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

       इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद सत्येंद्र नाथ, दिनेश प्रधान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

२५/८/२१ रात्रि 11:30 - कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संतला देवी मंदिर के निकट खाबड़वाला में बादल फटने की सूचना पर मौक़े का निरीक्षण किया। कबीना मंत्री ने बताया है कि खाबड़वाला में बादल फटने की सूचना के बाद वह मौक़े पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि इस घटना में जान-माल का कोई नुक़सान नहीं हुआ है। खाबड़वाला गाँव के अधिकतर घरों में मलवा घुस गया है और सड़क बंद है।


इस अवसर पर ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, पूर्व प्रधान नैन सिंह पंवार, प्रेम पंवार, अनुराग आदि उपस्थित रहे।




भारी बारिश से हुआ नुकसान घर में घुसा पानी राजीव नगर कंडोली



समय11:00बजे रात्री लौहारवाला,सय्यद महोल्ला,किशननगर मे छोटी बिन्दाल नदी मे अधिक पानी आने से आसपास की बस्तियो के घरो मे पानी चला गया जिससे घरो मे रखा सामान खराब हो गया है मोके मे पहुँच  पाषॆद नन्दनी शर्मा ने  अधिकारीगण को सूचित किया। 






पुरोहित वाला से भी










इस दूख मे गोर्खा इंटरनेशनल की पुरी टीम प्रभावित परिवारो के साथ है । 


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन