भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आधी रात को ही पहुँचे। ओर जगहों से भी भारी बारिश से तबाही के समाचार।









भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।





देहरादून में हुई भारी बारिश के कारण विजय कॉलोनी में पथरिया पीर आदि क्षेत्रों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद वह रात्रि को 10:30 बजे मौके पर पहुंचे और उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। मंत्री ने दूरभाष पर अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्यों प्राथमिकता पर कराई जाए और प्रशासन को किसी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

       इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद सत्येंद्र नाथ, दिनेश प्रधान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

२५/८/२१ रात्रि 11:30 - कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संतला देवी मंदिर के निकट खाबड़वाला में बादल फटने की सूचना पर मौक़े का निरीक्षण किया। कबीना मंत्री ने बताया है कि खाबड़वाला में बादल फटने की सूचना के बाद वह मौक़े पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि इस घटना में जान-माल का कोई नुक़सान नहीं हुआ है। खाबड़वाला गाँव के अधिकतर घरों में मलवा घुस गया है और सड़क बंद है।


इस अवसर पर ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, पूर्व प्रधान नैन सिंह पंवार, प्रेम पंवार, अनुराग आदि उपस्थित रहे।




भारी बारिश से हुआ नुकसान घर में घुसा पानी राजीव नगर कंडोली



समय11:00बजे रात्री लौहारवाला,सय्यद महोल्ला,किशननगर मे छोटी बिन्दाल नदी मे अधिक पानी आने से आसपास की बस्तियो के घरो मे पानी चला गया जिससे घरो मे रखा सामान खराब हो गया है मोके मे पहुँच  पाषॆद नन्दनी शर्मा ने  अधिकारीगण को सूचित किया। 






पुरोहित वाला से भी










इस दूख मे गोर्खा इंटरनेशनल की पुरी टीम प्रभावित परिवारो के साथ है । 


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार