गोरखा समुदाय की शान ओर देश के वीर सपूत अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी का नाम उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की महान विभूतियों की विज्ञापन सुचि में आधिकारिक तौर पर अंकित
लगभग आजादी के 75 वर्ष बाद अपने गोरखा समुदाय की शान ओर देश के वीर सपूत अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी का नाम उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की महान विभूतियों की विज्ञापन सुचि में आधिकारिक तौर पर 1 मई 2021 में अंकित करवाया गया ,साथ ही उत्तराखंड के ही जौनसारी समुदाय की शान ओर देश के वीर सपूत शहीद केसरी चन्द्र जी का नाम भी अंकित करवाया गया । इसकी जानकारी सुरेंद्र सिह थापा संगठन सचिव आर टी आई क्लब उत्तराखंड /संस्थापक सार्थक फाउंडेशन द्वारा मांगी गयी आर टी आई से प्राप्त हुई ।
आपको यह भी अवगत करना है कि लोक संपर्क विभाग की सूची में इनका नाम अंकित करवाने में सुरेंद्र सिंह थापा को
Comments
Post a Comment