उत्तराखंड ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल, एसएस भंडारी को मिली मुख्यालय की जिम्मेदारी

 उत्तराखंड ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल, एसएस भंडारी को मिली मुख्यालय की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड के औषधि नियंत्रण महकमे में जारी आदेश के तहत महकमे में व्यापक फेरबदल किया गया है।

 जारी किए गए आदेशों के अनुसार सहायक औषधि नियंत्रक एसएस भंडारी को मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही उनके ड्रग कंट्रोलर के पद पर जॉइनिंग के आदेश अलग से जारी होने की उम्मीद है।


वहीं, वर्तमान में कार्यवाहक ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह को सहायक औषधि नियंत्रक कुमाऊँ मंडल बनाया गया है जबकि सहायक औषधि नियंत्रक हेमंत भंडारी को गढ़वाल मंडल का प्रभार दिया गया है। FDA के कमिशनर अरुणेंद्र चौहान ने बताया की औषधि नियंत्रक के पद के लिए जल्द ही अलग से आदेश जारी किया जाएगा। बता दे कि एस एस भंडारी को तेज तर्रार इमानदार अफसर माना जाता है। उनकी अगवाई में विभाग देहरादून से लेकर हरिद्वार रुड़की में कई बड़ी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुका है। जिसको गोर्खा इंटरनेशनल ने पूर्व मे प्रमुखता से लिखा था। 




अभी हाल में ही डॉ आनंद मोहन रतूरी को भी मुख्यमंत्री ने कूर्डिनेटर स्वास्थ मनोनीत किया है। 






उत्तराखण्ड मे इन ईमानदार कर्मठ के हाथ मे स्वास्थ और ड्रग्स की बागडोर देने से मुख्यमंत्री मा० पुष्कर धामी जी और स्वास्थ कैबिनेट मंत्री मा० धन सिंह रावत जी ने स्वास्थ और ड्रग्स विभाग मे नई दिशा व ऊर्जा का संचालन करने का आगाज किया है। 

गोर्खा इंटरनेशनल के संपादक संजय मल्ल नवनियुक्त कर्मठ अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते है और उत्तराखण्ड  को नशा मुक्त ड्रग्स माफिया मुक्त राज्य बनाने और जहाँ सब को दवा और स्वास्थ सुलभता से मिले ऐसा बनाने की कामना करते है। 



Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार