उत्तराखंड ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल, एसएस भंडारी को मिली मुख्यालय की जिम्मेदारी

 उत्तराखंड ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल, एसएस भंडारी को मिली मुख्यालय की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड के औषधि नियंत्रण महकमे में जारी आदेश के तहत महकमे में व्यापक फेरबदल किया गया है।

 जारी किए गए आदेशों के अनुसार सहायक औषधि नियंत्रक एसएस भंडारी को मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही उनके ड्रग कंट्रोलर के पद पर जॉइनिंग के आदेश अलग से जारी होने की उम्मीद है।


वहीं, वर्तमान में कार्यवाहक ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह को सहायक औषधि नियंत्रक कुमाऊँ मंडल बनाया गया है जबकि सहायक औषधि नियंत्रक हेमंत भंडारी को गढ़वाल मंडल का प्रभार दिया गया है। FDA के कमिशनर अरुणेंद्र चौहान ने बताया की औषधि नियंत्रक के पद के लिए जल्द ही अलग से आदेश जारी किया जाएगा। बता दे कि एस एस भंडारी को तेज तर्रार इमानदार अफसर माना जाता है। उनकी अगवाई में विभाग देहरादून से लेकर हरिद्वार रुड़की में कई बड़ी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुका है। जिसको गोर्खा इंटरनेशनल ने पूर्व मे प्रमुखता से लिखा था। 




अभी हाल में ही डॉ आनंद मोहन रतूरी को भी मुख्यमंत्री ने कूर्डिनेटर स्वास्थ मनोनीत किया है। 






उत्तराखण्ड मे इन ईमानदार कर्मठ के हाथ मे स्वास्थ और ड्रग्स की बागडोर देने से मुख्यमंत्री मा० पुष्कर धामी जी और स्वास्थ कैबिनेट मंत्री मा० धन सिंह रावत जी ने स्वास्थ और ड्रग्स विभाग मे नई दिशा व ऊर्जा का संचालन करने का आगाज किया है। 

गोर्खा इंटरनेशनल के संपादक संजय मल्ल नवनियुक्त कर्मठ अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते है और उत्तराखण्ड  को नशा मुक्त ड्रग्स माफिया मुक्त राज्य बनाने और जहाँ सब को दवा और स्वास्थ सुलभता से मिले ऐसा बनाने की कामना करते है। 



Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन