Posts

Showing posts from October, 2021

चकराता के बायला गांव में हुई दुर्घटना के हताहतों के परिजनों को ढांढस बधाने घटनास्थल पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता करेगी सरकार

Image
* चकराता के बायला गांव में हुई दुर्घटना के हताहतों के परिजनों को ढांढस बधाने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।* *मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता करेगी सरकार : गणेश जोशी * देहरादून 31 अक्टूबर, प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी चकराता क्षेत्र के बायला गांव के पास हुई अत्यंत दुखःद सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के परिजनों को ढांढ़स बधाने तथा घायलों का हाल जानने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।         सड़क दुर्घटना में हताहत हुए व्यक्तियों के परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह अत्यधित दुखःद घटना है। हमारी सरकार की गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारजनों के साथ हैं। इस अपूर्णीय क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती, परंतु राज्य सरकार हर तरह से मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। सरकार की ओर से पूरा प्रशासनिक तंत्र राहत एवं बचाव कार्यों में तत्काल सक्रिय हो गया था। हम सुनिश्चित करेंगे कि घायलों को सबसे अच्छा उपचार मिले ताकि उनके अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके। उन्होंने ...

Sujita Basnet wins the title of Miss Universe Nepal 2021 .

Image
Sujita Basnet wins the title of Miss Universe Nepal 2021 and also won NRs 10 lakha cash Prize.  

प्राचीन गौतम कुंड मंदिर, चंद्रबनी में दिपावली पर्व के पावन अवसर पर "दीपावली मेले" का शुभारंभ

Image
 आज दिनांक 29/10/2021 श्री गंगा उद्धार सेवा समिति के तत्वाधान में प्राचीन गौतम कुंड मंदिर, चंद्रबनी में दिपावली पर्व के पावन अवसर पर "दीपावली मेले" का शुभारंभ माननीय महापौर श्रीमान सुनील उनियाल गामा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। परम श्रद्धेय महंत हेमराज महाराज जी ने सभी अतिथियों एवम् श्रद्धालु भक्तजनों को दीवाली की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर वीर गोर्खा समिति एवम् स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, वीर गोर्खा कल्याण समिति सचिव देवीन शाही, पार्षद राजेश परमार , पार्षद  मोहन गुरूंग , पार्षद  सुखबीर बुटोला ,श्री व श्रीमती उर्मिला तामांग,  जी डी एफ अध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाह ,गोर्खा इंटरनेशनल संपादक संजय मल्ल ,नरेन्द्र खनाल व अन्य सम्मानित अथितिगण उपस्थित रहे।

Nepal PM Sher bahadur Deuba and India PM Narendra Modi are meeting in Glasgow, Scotland at 26 conference on Climate change .

Image
 Nepal PM Sher bahadur Deuba and India PM Narendra Modi are meeting in Glasgow, Scotland at 26 conference on Climate change .

FII Nepal Chapter का विधिवत शुभारम्भ नेपाल के माननीय रक्षा मंत्री डॉ मिनेन्द्रा रिजाल जी के साथ वेद प्रकाश शर्मा #FII Nepal Chapter के नेपाल राष्ट्र कोऑर्डिनेटर ने एक सौजन्य मुलाक़ात कर ।

Image
नेपाल , काठमांडू , सिंह दरबार । अक्टूबर 28, 2021   नेपाल के माननीय रक्षा मंत्री डॉ मिनेन्द्रा रिजाल ( Dr. Minendra Rijal) जी के साथ   #FII Nepal Chapter के नेपाल राष्ट्र कोऑर्डिनेटर वेद प्रकाश शर्मा ने एक सौजन्य मुलाक़ात कर उनकी नई ज़िम्मेवारियों के लिए शुभकामना व्यक्त किया और नेपाल की नई सरकार के नेतृत्व में FII (Federation Of Indian Industries) के साथ विभिन्न मुद्दों पर सहमति के साथ द्विपक्षीय सम्बन्धों को और बेहतर बनाने को लेकर एक सकारात्मक चर्चा के साथ #FII Nepal Chapter का विधिवत शुभारम्भ किया !!!  सौजन्य : Rozy Dhakal Parajuli

कंगना रनौत ने वीर सावरकर के कालापानी जेल, पोर्ट ब्लेयर में उनके काल कोठारी में जाकर आदर नमन किया।

Image
  कंगना रनौत ने वीर सावरकर के कालापानी जेल ,पोर्ट ब्लेयर में उनके काल कोठारी में जाकर आदर नमन किया। #KanganaRanaut visits #VeerSavarkar's cell in Kala Pani jail, Port Blair. "This cell is the truth of Aazadi not what they teach us in our textbooks. I meditated in the cell paid my gratitude and deepest respect to Veer Savarkar ji," wrote Kangana. Today on arriving in Andaman island I visited Veer Sawarkar’s Cell at kala paani, Cellular jail, Port Blair …. I was shaken to the core…. When inhumanity was at its peak even humanity rose to its peak in the form of Savarkar ji and looked it in the eye, faced every cruelty with resistance and determination …. How scared they must have been of him in Kala paani in those days it must be impossible to escape from this tiny island in the middle of the sea yet they put chains on him ,built a thick walled jail and locked him up in a tiny hole , Imagine the fear as if he can fly on thin air across the never ending sea … what cowards !!! ...

Kangana Ranaut won fourth National Film Award for #Manikarnika - the Queen of Jhansi and #Panga during the 67th National Film Awards function at Vigyan Bhawan in New Delhi

Image
  #KanganaRanaut  with her fourth National Film Award for #Manikarnika - the Queen of Jhansi and #Panga during the 67th National Film Awards function at Vigyan Bhawan in New Delhi  #KanganaRanaut with her parents at the 67th National Film Awards in Delhi ❤️  #bollywood #NationalFilmAwards #BestActress

एसजेवीएन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

Image
 एसजेवीएन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन                                                                                                                                                                                                         देहरादून- 26 अक्तूबर, 2021 एसजेवीएन 26 अक्तूबर से 01 नवम्बर,2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है।  इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम ''स्वतंत्र भारत@75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता'' है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई में एक जिम्मेदार संग...

एसजेवीएन उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में निवेश करेगा - अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नन्द लाल शर्मा

Image
 देहरादूनः 22 अक्टूबर, 2021  एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नन्द लाल शर्मा ने उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई है। यह इच्छा उन्होंने उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से एक भेंट में जाहिर की। उन्होंने बताया की एसजेवीएन ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता हुआ उपक्रम है और वर्तमान में यह देश ही नहीं अपितु नेपाल और भूटान में भी जल विद्युत के साथ ही पवन उर्जा, ताप उर्जा एवं सौर उर्जा के क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होंने बताया की उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन 60 मेगावाट की नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना निर्माण के अग्रिम चरण में है और इसे जून 2022 तक पूरा किए जाने की सम्भावना है। उन्होंने टौंस एवं यमुना वैली में अन्य परियोजनाए भी एसजेवीएन को आवंटित करने का अनुरोध किया। श्री नन्द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन का वर्ष 2020-21 टैक्स से पूर्व कुल लाभ 2168.67 करोड़ है जोकि अभी तक का सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एसजेवीएन के पास 8032 करोड़ का रिजर्व है। उन्होंने कहा की एसजेवीएन की वर्तमान में व...

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज गोरखाओं से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स क्षेत्र के गोरखा प्रतिनिधियों और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ त्रिपक्षीय वार्ता शुरू की

Image
गोरखाओं से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत आरम्भ।  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स क्षेत्र के गोरखा प्रतिनिधियों और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ त्रिपक्षीय वार्ता शुरू की विवरणः   https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1763340 केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स क्षेत्र के गोरखा प्रतिनिधियों और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ त्रिपक्षीय वार्ता शुरू की। Posted On: 12 OCT 2021 7:43PM by PIB Delhi केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स क्षेत्र के गोरखा प्रतिनिधियों और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ त्रिपक्षीय वार्ता शुरू की। गोरखाओं से संबंधित मुद्दों को हल करने के उद्देश्य से हुई वार्ता की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने की। दार्जिलिंग के सांसद श्री राजू बिष्ट के नेतृत्व में गोरखा प्रतिनिधिमंडल ने गोरखाओं और क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी संबंधित पक्षों की बात सुनी और नवंबर, 2021 में पश्चिम बंगाल सरकार की दलीलों को सुनने के लिए दूसरे दौर की व...