सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उत्तराखंड के लिए मांगी टेरिटोरियल आर्मी की दो बटालियन





*सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री से राज्य के लिए मांगी टेरिटोरियल आर्मी की दो बटालियन*


देहरादून 01 अक्टूबर, पैठसैण में गढ़गौरव वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के लिए  उत्तराखण्ड पधारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने राज्य में टेरिटोरियल आर्मी की दो बटालियन स्थापित करवाने की मांग की। 

      उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य में दो टेरिटोरियल आर्मी (कुमाऊॅ रेजिमेंट तथा गढ़वाल राइफल से सम्बद्ध) की बटालियन स्थापित किये जाने के संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया।  

      रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने राज्य में टेरिटोरियल आर्मी की दो बलालियन स्थापित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री के तौर पर ही नहीं बल्कि एक सैनिक के तौर पर भी मुझे लगता है कि हमारी रेगुलर आर्मी के सहयोग के लिए स्थानीय नागरिकों में मौजूद क्षमताओं तथा सामाजिक अनुभव का लाभ लेने के लिहाज से भी टेरिटोरियल आर्मी का गठन किया जाना चाहिए। टेरिटोरियल आर्मी भी रेग्युलर आर्मी की तरह ही, हमेशा, हर मोर्चे पर, सक्रिय रह कर राष्ट्र की सेवा में तत्पर रहती है। चाहे जम्मू-कश्मीर तथा पूर्वोत्तर राज्यों में आंतरिक आतंकवाद से लोहा लेने का मोर्चा हो, अथवा राष्ट्रीय स्तर पर क्षरित हो रहे ईको सिस्टम को बचाने के लिए देश के विभिन्न विषम भौगोलिक क्षेत्रों में बृहद वृक्षारोपण का मोर्चा हो, अथवा नमामी गंगे मिशन के तहत की जा रही गतिविधियों को सफलता पूर्वक पूर्ण करने की बात हो, टेरिटोरियल आर्मी हर मोर्चे पर सफलतापूर्वक कार्य करती रही है। 

     उन्होंने कहा कि टेरिटोरियल आर्मी को सिटिजन आर्मी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह नागरिक जीवन के अनुभवों से युक्त पेशेवरों की योग्यताओं तथा सैनिक अनुशासन व राष्ट्र प्रेम की भावना का अद्भुत समागम है। जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, असम, नागालैण्ड, मणिपुर इत्यादि राज्यों में टैरीटोरीयल आर्मी कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड राज्य चीन तथा नेपाल जैसे राष्ट्रों की सीमा से लगे होने के कारण रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण हो जाता है। उत्तराखण्ड राज्य में दो टेरिटोरियल आर्मी (कुमाऊॅ रेजिमेंट तथा गढ़वाल राइफल से सम्बद्ध) की बटालियन स्थापित किये जाने की नितांत अवश्यकता है। यह टेरिटोरियल आर्मी की दो बटालियन स्थापित किये जाने से जहा वीरों की भूमि उत्तराखण्ड के युवाओं को राष्ट्र सेवा एवं रोजगार का अवसर प्राप्त होगा वही उत्तराखण्ड जैसे अन्र्तराष्ट्रीय सीमाओं से सम्बद्ध राज्य में राणनीतिक लाभ भी प्राप्त होगा।





  पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री  मेजर जनरल बीसी खंडूरी जी से उनके आवास में मुलाक़ात कर  मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं मा०  केंद्र रक्षा राज्यमंत्री श्री अजेय भट्ट जी व सैनिक कल्याण मंत्री मा0 गणेश जोशी जी ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी।














पुर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी अपनी पत्नी रश्मि रावत के साथ बधाई देते



मंत्री गणेश जोशी ने ग्रो केयर इंडिया बिजनेस कॉन्क्लेव फॉर सेफ्टी एंड एच आर 2021का उद्घाटन किया।




 


उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने ग्रो केयर इंडिया बिजनेस कॉन्क्लेव 2021 का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न उत्पादों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में अलग अलग सेक्टर्स की कंपनियों ने प्रतिभाग किया। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर परफॉर्मेंस अवार्ड्स का भी वितरण किया।

    उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा की उत्तराखंड की कानून व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, तथा यातायात की सुविधा देश में सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार संवाद में विश्वास रखती है और उद्यमियों के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार जल्द ही नई एमएसएमई इस्काइयों के लिए 3 साल तक विभिन्न रजिस्ट्रेशन तथा निरीक्षणों से छूट की योजना ला रही है।

     इस अवसर पर ग्रो केयर के चेयरमैन श्री राकेश द्विवेदी, श्री अशोक कुमार पाण्डेय, हेड ऑफ डिसेटर मैनेजमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार,  एबी मोटर्स के दीप खोसला और सुमित गौतम, डा० मुज्जफर अहमद तथा अन्य उपस्थित थे।

साभार : 

बीजेपी महानगर सोशल मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर चौहान

मनोज जोशी , PRO , सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी









Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन