ARTO उत्तरकाशी जितेंद्र चंद ने उत्कृष्ट पहल पेश किया
आज उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी मे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद ने एक उत्कृष्ट पहल पेश किया। रूटीन चेकिंग अभियान मे कुछ युवाओ को उन्होंने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकडा। आम तौर पर ₹5000 दण्डनात्मक चालान कर परिवहन विभाग द्वारा इतिश्री कर दिया जाता है । लेकिन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद उन युवाओ को परिवहन विभाग मनेरा ऑफिस ले गये। वहा उन्हे दण्ड के स्वरूप पर सड़क परिवहन सुरक्षा के फ़िल्म दिखाया गया और सड़क दुर्घटना सुरक्षा से सम्बन्धित पाठ पढ़ाया गया । फिर उनसे ड्राइविंग लाइसेंस बनने का फॉर्म भरवाया गया। संपूर्ण कारवाही पश्चात् ही उन्हे छोड़ा गया।
उत्तरकाशी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद ने युवा वर्ग को संपूर्ण ड्राइविंग लाइसेंस व कागजात के साथ ही चलाने का संदेश दिया और कहा की युवा पीढ़ी को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कोई परेशानी हो तो वो सीधे उनसे मिल सकते है। उन्होंने दलालो से बचने की सलाह दिया।
आज जो उन्होंने किया उससे एक उत्कृष्ट पहल के तोर पर देखा जा सकता है। ऐसे उत्कृष्ट अधिकारी की राजधानी देहरादून को जरूरत है।
Comments
Post a Comment