समाजवादी पार्टी गोर्खा बाहुल विधानसभा से 2 गोर्खा प्रत्याक्षियों को विधायक का टिकट देगी-संजय मल्ल समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोर्खा सभा
समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोर्खा सभा श्री संजय मल्ल ने बताया कि समाजवादी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में गोर्खा बाहुल विधानसभा से 2 गोर्खा प्रत्याक्षियों को विधायक का टिकट दिया जायेगा । गोर्खा प्रत्याक्षियों के आवेदन गढ़वाल और कुमाऊं दोनों से आने शुरू हो गये है। 2024 में लोकसभा चुनाव में भी एक गोर्खा को टिकट दिया जायेगा ।
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय श्री अखिलेश यादव जी देहरादून यात्रा के दौरान गोर्खा के डेलिगेशन से विशेष महत्व से मिलेंगे ।
समाजवादी पार्टी गोर्खा हित सर्वोपरि के लिए गंभीर है ।
Very nice
ReplyDelete