नयाँदिल्ली । हेलिकप्टर दुर्घटनामा मृत्यु भएका भारतीय सेनाका चीफ अफ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावतको अन्तिम संस्कारमा नेपाली सेनाको पनि सहभागीता रहेको छ । रावतको शुक्रबार अन्तिम संस्कार गरिएको थियो
अन्तिम संस्कारको लागि नेपाली सेनाले समेत तीन स्टार जनरललाई सहभागिताको लागि पठाएको थियो । नेपालबाट तीन स्टार जनरल बालकृष्ण कार्की जनरल रावतको अन्तिम संस्कारका लागि दिल्ली गएका थिए । जनरल कार्कीले जनरल रावतको अन्तिम संस्कारको लागि पशुपतिनाथको चन्दन साथमा लिएर दिल्ली गएका थिए ।
जनरल बिपिन रावतलाई नेपाली सेनाको मानार्थ महारथीको उपाधि दिइएकोले उनलाई नेपाली सेनाले यति उच्च सम्मान दिएको हो । नेपाल र भारतबीच एक अर्काका सेनापतिलाई मानार्थ महारथीको उपाधि दिने प्रचलन रहँदै आएको छ । जनरल रावत पहिले भारतको स्थल सेना प्रमुख रहेका बेला राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारीले उनलाई २०७३ चैत १६ मा नेपाली सेनाको मानार्थ महारथीको उपाधि दिएकी थिइन् ।
जनरल बिपिन रावत का परिवार उत्तराखंड मे रहकर कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहा है। उनके पिता लक्ष्मण सिंह लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए। वहीं उनकी मां उत्तराखंड के उत्तरकाशी की रहने वाली हैं, जो पूर्व विधायक किशन सिंह परमार की बेटी भी हैं। जनरल रावत की दो बेटियां हैं। एक बेटी का नाम कृतिका रावत जबकि दूसरी बेटी के नाम तनु रावत है।
जनरल बिपिन रावत ने देहरादून और शिमला में पढ़ाई पूरी करने के बाद एनडीए और आईएमए देहरादून से सेना में एंट्री ली थी। वे 1978 में सेना में शामिल हुए थे। उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से मिलिट्री-मीडिया स्ट्रैटेजिक स्टडीज में पीएचडी भी की थी।
जनरल बिपिन रावत ने 17 दिसंबर 2016 को जनरल दलबीर सिंह सुहाग के बाद 27वें सेनाध्यक्ष के रूप में भारतीय सेना की कमान संभाली थी। 1 जनवरी 2020 को देश में पहली बार CDS सीडीएस की नियुक्ति हुई थी और जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस नियुक्त किए गए।
मध्यप्रदेश के दामाद थे विपिन रावत
शहडोल के राजा की पुत्री मधुलिका
सिंह से हुआ था उनका विवाह
जनरल विपिन रावत और मध्यप्रदेश के दामाद का आज एक दुर्घटना में असामयिक दुखद निधन हो गया । उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी उनके साथ थी। पति के साथ उनका भी स्वर्गवास हो गया। आपको बताते चलें कि विपिन रावत मध्यप्रदेश के दामाद थे। उनकी ससुराल मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की है। स्वर्गीय मधुलिका सिंह (रावत) शहडोल जिले के गढ़ी सोहागपुर के राजा मृगेंद्र सिंह की इकलौती पुत्री थीं। दो भाइयों में अकेली बहन मधुलिका घर की चहेती थीं। उनके विवाह की रस्म दिल्ली में सम्प्पन हुई थीं। उनकी दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी कृतिका जिसकी शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी तनु जो हादसे के वक़्त घर पर अकेली थी। हादसे की खबर मिलते ही शहडोल जिले में भी शोक की लहर दौड़ गयी। मधुलिका रावत के छोटे भाई यशवर्धन सिंह वहां के लिए रवाना हो गए हैं।
आपको बताते चलें कि जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं और शहीदों के आश्रितों की भलाई के अभियान में सक्रिय रहती थीं।आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन भारत के सबसे बड़े स्वैच्छिक संगठनों में से एक है, जो स्थापना के समय से ही आर्मी जवानों की पत्नी, सेना के कर्मियों के आश्रितों के सामाजिक सशक्तिकरण और कौशल निर्माण में लगा है। वे यहां सिलाई, बुनाई भी सिखाती थीं।
पारिवारिक सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक मधुलिका को सिलाई, बुनाई का काफी शौक था। वे खाली समय में सिलाई करती थीं। इतना ही नहीं इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा भूटान में उनके नाम का डाक टिकट भी जारी जो चुका है।
Bipin Rawat Early Life :
Bipin Rawat was born in Pauri, Uttarakhand. He took birth in a Hindu Garhwali Rajput Family, which had been serving in the Indian Army since multiple generations. His father Laxman Singh Rawat had rose to the rank of Lieutenant General, while serving in Indian Army. His mother was the daughter of Kishan Singh Parmar, ex-MLA from Uttarkashi.
Bipin Rawat Education :
Bipin Rawat completed his schooling from Cambrian Hill School, Dehradun and St. Edward’s School, Shimla. He then joined the National Defence Academy, Khadakwasla and Indian Military Academy, Dehradun, where he was also conferred with ‘Sword of Honour’.
Rawat has also received education from Defence Services Staff College (DSSC), Wellington and completed the Higher Command Course at the United States Army Command and General Staff College at Fort Leavenworth, Kansas.
He has an MPhil degree in Defence Studies as well as diplomas in Management and Computer Studies from University of Madras.
He was awarded a Doctorate of Philosophy by Chaudhary Charan Singh University, Meerut for his research on military-media strategic studies.
Bipin Rawat Military Career :
Rawat was admitted into the 5th battalion of 11 Gorkha Rifles on 16 December 1978, the same unit his father was a part of. As a major, He commanded a company in Uri, Jammu and Kashmir. As a Colonel, he commanded the 5th battalion 11 Gorkha Rifles, in the Eastern sector along the Line of Actual Control at Kibithu. As a Brigadier, he commanded 5 Sector of Rashtriya Rifles in Sopore. He then commanded a multinational Brigade in a Chapter VII mission in the Democratic Republic of the Congo (MONUSCO) where he was twice awarded the Force Commander’s Commendation.
After promotion to Major General, Rawat took over as the General Officer Commanding 19th Infantry Division (Uri). As a Lieutenant General, he commanded III Corps, headquartered in Dimapur before taking over the Southern Army in Pune.
He also held staff assignments which included an instructional tenure at the Indian Military Academy (Dehradun), General Staff Officer Grade 2 at the Military Operations Directorate, logistics staff officer of a Re-organised Army Plains Infantry Division (RAPID) in central India, Colonel Military Secretary and Deputy Military Secretary in the Military Secretary’s Branch and Senior Instructor in the Junior Command Wing. He also served as the Major General General Staff (MGGS) of the Eastern Command.
After being promoted to the Army Commander grade, Rawat assumed the post of General Officer Commanding-in-Chief (GOC-in-C) Southern Command on 1 January 2016. After a short stint, he assumed the post of Vice Chief of Army Staff on 1 September 2016.
Bipin Rawat Chief of Army Staff :
On 17 December 2016, the Government of India appointed him as the 27th Chief of the Army Staff, superseding two more senior Lieutenant Generals, Praveen Bakshi and P. M. Hariz. He took office of Chief of Army Staff as the 27th COAS on 31 December 2016, after retirement of General Dalbir Singh Suhag.
He is the third officer from the Gorkha Brigade to become the Chief of the Army Staff, after Field Marshal Sam Manekshaw and General Dalbir Singh Suhag.
Bipin Rawat CDS :
On December 31, 2019 General Bipin Rawat took the office of Chief of Defence Staff and became the first ever CDS of India.
Bipin Rawat Honours :
On his visit to the United States in 2019, General Rawat was inducted to the United States Army Command and General Staff College International Hall of Fame. He is also the honorary General of Nepalese Army. Rawat has also been conferred Param Vishisht Seva Medal, Uttam Yudh Seva Medal, Ati Vishisht Seva Medal, Yudh Seva Medal, Sena Medal, Vishisht Seva Medal and the COAS Commendation on two occasions and the Army Commander’s Commendation.
🇮🇳🇮🇳 SALUTES TO YOU SIR 🇮🇳🇮🇳
Photos of Army personnel who were on board with the CDS this afternoon.
I extend my heartfelt condolences to the family of Hav. Satpal Rai. He was the Personal Security Officer (PSO) of CDS Gen. Bipin Rawat Ji.
He was from Takdah in Darjeeling.
I pray to God to grant his family the strength to overcome this irreparable loss.
Your service to the nation and the ultimate sacrifice you have given will always be remembered by the Gorkhas and our entire nation.
Jai Hind!
हवलदार सतपाल राई की पत्नी और बेटी
Some true life stories of General CDS Bipin Rawat as narated by rfn Suresh Kumar Rai, देहरादून।
1978 District :Khasa Amritsar, Panjab. मे IMA Dehradun देखी Pass-out भई 5/11Gorkha Rifles आनू भयो म A Coy म Rfn Suresh Kumar Rai तेति बेला CHM sir ले मलाई भनु भयो Suresh तिम्रो गाँव को (Dehadun) को Lt Bipin Rawat साहब हाम्रो Coy 2 IC A Coy आनु भाको छ तपाई ले वहा सहायक गर्नु पर्छ । CHM साहब को आदेश मानी 7 दिन वहा को प्रथम सहायक बने।
गोर्खाली सुधार सभा के पदाधिकारियों के संग CDS Gen Bipin Rawat के पल
CDS Gen Bipin Rawat With Maja Gen Sanjay... Both josephite
The mortal remains of CDS Bipin Rawat & other Braveheart who were martyred being offered respect with flowers & prayers by the people of Nilgiris. Spontaneous show of respect for the soldiers, better than the farewell politicians are given.
From fb post of raju Bista , gorkha MP, Darjeeling...
On behalf of the people from Darjeeling hills, Terai and Dooars, today I paid my deepest respects to CDS Gen Bipin Rawat ji and Mrs Madhulika Rawat Ji in Delhi.
Gen Rawat was a soldier's soldier. An officer inducted into 5/11 Gorkha Rifles, he lived by the ethos of 'Nation First, and Always.'
He dedicated his life to our nation and served it to his dying breath.
He is a role model for all of us, especially the youths who are inspired by his zeal, patriotism and dedication to our nation. We will forever remain grateful for his service and the sacrifice he has made for our country. His work and sacrifices will be remembered by generations to come.
सिरमूर राईफल्सको एक्स सुबेदार मेजर & आनरेरी लेफ्टिनेन्ट राम सिंह थापा साहबको छोरा ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब पनी यो गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित हुनु भयो। पिता पुत्र दुवैजनालाई संपूर्ण सिरमूर परिवारको तर्फ देखी हार्दिक बधाई छ।💐💐
https://youtu.be/yy4L6LEwG8g तारीख: 31 जनवरी 2025 स्थान: सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून, उत्तराखंड इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत की, जो समुदाय की सहायता और उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था। यह कार्यक्रम 31 जनवरी 2025 को सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित किया गया। इस अवसर की गरिमा को बढ़ाने के लिए IST के संस्थापक और अध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री सागर लामा (पार्षद) और क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों का हार्दिक स्वागत करके की गई। पूरा IST टीम इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मौजूद था। इस अवसर पर कर्नल थापा ने एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसने सभी को जरूरतमंदों की सहायता के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। कर्नल थापा ने स्वयं सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं। दान किए गए सामानों में बच्चों के लिए टेबल, कुर्सियां, ट्रैकसूट तथा आशा कार्यकर्ताओं के लिए बैग, लंच बॉक्स और पानी की बोतलें शामिल थीं। यह वितरण सम्मानित अतिथियों, मी...
हलद्वानी– उत्तराखण्ड प्रदेश में निगम चुनावो को देखते हुए भाजपा की तैयारी तेजी पर है, इसी कड़ी में भाजपा ने पूरे प्रदेश की सोशल मीडिया टीम की घोषणा कर दी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी निगम में सोशल मीडिया संयोजक की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भाजपा के कर्मठ अनुभवी जिम्मेदार श्रुति तिवारी को दी गई हैं तथा उनके साथ दो सह संयोजक राजेश भारद्वाज और सुनील सती शामिल है। आज सोशल मीडिया का युग है अमेरिका जैसे सुपर पावर देश के प्रेसिडेंट चुनाव में भी सोशल मीडिया का एक बड़ा योगदान दुनिया ने देखा जिसके रहते जीते प्रेसिडेंट ट्रंप ने सोशल मीडिया x के मालिक इलोन मस्क के योगदान को बहुत माना और तारीफ किया। भारत में भी सोशल मीडिया किसी भी चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी इसकी भूमिका की जनहित में नीतियों को प्रसार करने में मदद और चुनाव में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका की तारीफ करते है। श्रुति तिवारी के हल्द्वानी निगम सोशल मीडिया संयोजक बनने से भाजपा ने अपनी जीत की बढ़त की ओर एक मजबूत कदम उठा लिया है ।
Trishna Gurung and the Collab Band is the main attraction of the Gorkha Docco Music Festival singer Trishna Gurung Gorkha Docco Music Festival on 30th Nov in Lakhimpur *Trishna Gurung and the Collab band is the main attraction.* Gorkha leader Bimal Gurung to inaugurate the festival as Chief Guest North Lakhimpur, Assam : The Gorkha Docco Music Festival is a biennial celebration of the rich and vibrant tribal culture, heritage, and traditions of the Gorkhali tribes. Organized by the All Assam Gorkha Tribal Students' Union (AAGTSU), the festival serves as a platform to highlight the longstanding demand for Scheduled Tribe (ST) recognition for deserving groups of the greater Gorkha community in Assam. This edition of the festival on Saturday the 30th November 2024 features Trishna Gurung and the Collab band at the Joyhing Bazar Playground, North Lakhimpur, Assam. The Gorkha Docco Music Festival not only celebrates the cultural vibrancy of the Gorkha tribal communit...
आज दिनांक 11 नवंबर 2024 सोमवार को श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन नागरिक सुरक्षा कार्यालय 75 माता मंदिर रोड अजबपुर कला में आयोजित की गई। उक्त बैठक में वरिष्ठ वार्डनों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 6 दिसंबर 2024 को नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर रैतिक परेड के आयोजन हेतु महत्वपूर्ण तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक सुझाव वार्डनों को दिए गए। उक्त बैठक में आई कार्ड बनाए जाने हेतु आवश्यक जानकारी देने के लिये वार्डनों को सूचित किया गया तथा वार्डनो द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, वृक्षारोपण पॉलीथिन उन्मूलन, नशा मुक्ति अभियान आदि विषयों पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा के अधिकारी कर्मचारी तथा समस्त वरिष्ठ वार्डन उपस्थित रहे।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete