सभी प्रत्याक्षियों को चुनाव खर्च इन तिथियों में प्रस्तुत करना होगा
सभी प्रत्याक्षियों को चुनाव खर्च इन तिथियों में प्रस्तुत करना होगा राजधानी से सोमवार को जनपद देहरादून के नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी ने अवगत कराया है कि विघानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की व्यय निर्वाचन पंजिका का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिनमें 15-चकराता विधानसभा (अ0ज0जा0) क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 4 फरवरी, द्वितीय निरीक्षण 8 फरवरी तथा तृतीय निरीक्षण 12 फरवरी 2022 को पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराह्नन 1 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा। वही इस दौरान 16-विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 2 फरवरी, द्वितीय निरीक्षण 6 फरवरी तथा तृतीय निरीक्षण 10 फरवरी 2022 को अपराह्नन 3 बजे से अपराह्नन 5 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा। 17-सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों हेतु प्रथम निरीक्षण 2 फरवरी, द्वितीय निरीक्षण 6 फरवरी तथा तृतीय निरीक्षण 10 फरवरी 2022 को पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराह्नन 1 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिका...