गोरखा सेवा समिति ने नगर निगम हल्द्वानी के महापौर मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला जी से पार्क आवंटन कराया ।

 

गोरखा सेवा समिति की ओर से बैठक में नगर निगम हल्द्वानी के प्रथम नागरिक महापौर मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला जी से पार्क आवंटन कराया ।




गोरखा सेवा समिति (कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारतवर्ष) के बैनर तले नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अथक प्रयासों से गोरखा समुदाय को पहचान दिलाने हेतु अनेकों कार्य किए गये है ।

आज दिनांक 5 जनवरी 2022  को सुबह 9:30 बजे गोरखा सेवा समिति ने हल्द्वानी के प्रथम नागरिक महापौर मेयर डा जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला जी को संपर्क किया। पार्क स्थल नैनीताल रोड में पहुंचकर महापौर मेयर जी ने गोरखा समुदाय की भीड़ को देखते हुए अपने स्तर से फाइलें मंगाते हुए और साथ ही मौके पर पूर्व में किए गए पत्राचार विज्ञापन के माध्यम को  देखते हुए गोरखा सेवा समिति उत्तराखंड हल्द्वानी को पार्क उपलब्ध कराने की घोषणा की साथ ही पार्क के रखरखाव के लिए स्वीकृति दे दी  तथा उचित कार्यवाही हेतु नगर निगम अधिकारियों को आदेशित किया।  जिससे सभी उपस्थित गणमान्य एवं बुद्धिजीवी गोरखा समुदाय ने महापौर जी का धन्यवाद किया वह जोर शोर से स्वागत किया ।

 इसके लिए गोरखा सेवा समिति उत्तराखंड ने हल्द्वानी मेयर जी को धन्यवाद  ज्ञापन प्रेषित किया ।   

 (मीडिया प्रभारी आशा शाही)
























टी बी गुरुंग                         नैनीताल   गोरखा सेवा समिति हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा दिनांक 05/01/2022 बुधवार सुबह:9.30 बजे से पार्क स्थल हल्द्वानी में एक बैठक किया गया जिसमें नगर निगम के मेयर  मननीय  डा. जोगेंद्र सिंह रौतेला जी मुख्य अतिथि रहे, बैठक में गोरखा सेवा समिति कर्यालय के लिए स्थाई स्थान को लेकर, निगम मेयर डा. रौतेला जी और गोरखा सेवा समिति पदअधिकरी के बिच विचार विमर्श किया गया साथ ही अन्य समस्याओं के बारें में बिचार विमर्श हुआ हैं, हम सभी गोरखा समुदाय आशा करते हैं कि मेयर डा. रौतेला जी हमारी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे,और गोरखा समुदाय आप का सदा आभार रहेगा

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार