Posts

Showing posts from February, 2022

संजय मल्ल मसूरी विधान सभा से सपा प्रत्याशि गाँव गाँव लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द बाट रहे है ।

Image
  मसूरी विधान सभा से सपा प्रत्याक्षी संजय मल्ल इलेक्शन के बाद गाँव गाँव लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द बाट रहे है । कुछ दिनों पहले गजियावाला गंघोल पण्डितवरी में उनकी मुलाकात पुराने परिचित श्यामल छेत्री से हूई थी जो कि पैरालिसिस से पीड़ित है जिसके उपचार के लिए उन्हें सहारनपुर डॉ लोकेश शर्मा के पास जाना होता है। संजय मल्ल जी ने उनको कहा कि अगले बार वे उनके ईलाज के लिए ले जायेंगे ।  संजय मल्ल शिमला में अपने परिवार के साथ  छुट्टिया मनाने पहुचे ही थे कि श्यामल का फोन आ गया कि उन्हें सोमवार को सहारनपुर में अपने इलाज के लिये जाना चाहते है । संजय मल्ल उसी दिन वापस लौट आए और श्यामल को सहारनपुर पूरे दिन इलाज  कराके ले आये । डॉ लोकेश के यहाँ देहरादून पंजाब  से काफी भीड़ आती है । आपको भी उनका इलाज कराना है तो डॉ लोकेश को 9411081178 में जानकारी प्राप्त करे ।

भारतीय UPI को मान्यता देने वाला पहला देश बना नेपाल। अब नेपाल में भी भारतीय नागरिक UPI से कर सकेंगे पेमेंट।

Image
  गेटवे पेमेन्ट सर्भिस प्रा.लि ले अन्तरआबद्धता तथा मोबाइल प्रविधिमा आधारित युनिफाइड पेमेन्ट इन्टरफेस नेपाल (UPI Nepal) सञ्चालनका लागि भारत स्थित एनपीसीआई इन्टरनेसनल तथा मनम इन्फोटेकसँग सम्झौता गरेको छ । विभिन्न बैंक तथा वित्तीय संस्था, भुक्तानी सेवा प्रदायक बीच विद्युतीय भुक्तानीको सञ्जाल सञ्चालन गर्ने र भारतबाट विभिन्न भुक्तानी सेवा प्रदायक (पेटीएम, गुगलपे, फोनपे) मार्फत नेपालस्थित कुनै पनि बैंक खातामा तुरुन्तै रकमान्तर गर्नसक्ने व्यवस्था गर्न लागेको हो । त्यसैले अब भारतीय नागरिकहरु नेपाल आउँदा र नेपालीहरु भारत यात्रा गर्दा क्युआर स्क्यान गरी भुक्तानी गर्न सकिने भएको छ । सम्झौतामा गेट वेको तर्फबाट अध्यक्ष कमलनाथ प्रधान, एनपीसीआई इन्टरननेसनलको तर्फबाट प्रमुख कार्यकारी अधिकृत रितेश शुक्ला तथा मनम इन्फोटेकका तर्फबाट निर्देशक नागाबाबु रामिनेनीले हस्ताक्षर गरेका छन् ।

मसूरी विधानसभा सपा प्रत्याक्षी संजय मल्ल बाट रहे है लोगों संग दुख दर्द

Image
मसूरी विधान सभा से सपा प्रत्याक्षी संजय मल्ल अभी से गाँव गाँव लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द बाट रहे है। कभी वह जाखन कभी गढी कभी गुचुक पानी कभी नया गाँव कभी केनाल रोड कभी गंगोल पंडितवारी ग़जलवादी गज्यवाला आदि मे लोगों के साथ घुल मिलकर मिलते जुलते नजर आ रहे है।  उन्होने अपने समाज सेवा की शुरुआत कर दिया है और भविष्य मे उनको गोर्खा व सभी समाज की सेवा करने का संकल्प लिया है। पूर्वांचल समाज का भी समाजवादी होने के कारण समर्थन मिल रहा है। चुनाव कोई भी जीते हारे उनको तो जनसेवा करने मे ही आनंद मिल रहा है। 

मसूरी विधान सभा से सपा के प्रत्याक्षी संजय मल्ल के प्रचार हेतू पहुचेगे पूर्व कैबिनेट मंत्री यूपी राजेन्द्र चौधरी । संजय मल्ल को मिल रहा है भारी जन समर्थन

Image
मसूरी विधान सभा से सपा के प्रत्याक्षी संजय मल्ल के प्रचार हेतू  पहुंचेंगे  पूर्व कैबिनेट मंत्री यूपी राजेन्द्र चौधरी । संजय मल्ल को मिल रहा है भारी जन समर्थन दिनांक 11 फरवरी 2022 को दिन के 12:00 बजे उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तराखंड प्रभारी माननीय राजेंद्र चौधरी जी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे मसूरी विधान सभा से सपा के प्रत्याक्षी संजय मल्ल के प्रचार हेतू पहुचेगे पूर्व कैबिनेट मंत्री यूपी राजेन्द्र चौधरी समाजवादी पार्टी,उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  राजेन्द्र चौधरी  11 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगे, जहां वह हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून में सपा ने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे और मीडिया से रूबरू होंगे. संजय मल्ल मसूरी सपा प्रत्याक्षी ने कहा कि सपा उत्तराखंड मे मजबूत तीसरे विकल्प के तोर मे उबर रही है। युवा पीढ़ी को रोजगार, पलायन रोकने को पहाड़ मे छोटे उद्योग, मेहगाई रोकेंगे ताकि गरीब का चूला जल सके, पर्यटक उद्योग को बढ...

मसूरी विधान सभा सपा प्रत्यासी संजय मल्ल के चुनाव कार्यालय उद्घाटन किया

Image
  मसूरी विधान सभा सपा प्रत्यासी संजय मल्ल के चुनाव कार्यालय उद्घाटन किया सपा के संजय मल्ल ने न्यू कैंट रोड सालावाला पुल के पास मेंन रोड मे अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान, मुख्य प्रवक्ता सुभाष पवार, अतुल शर्मा, श्रम सभा प्रदेश अध्यक्ष राजेश रावत, मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष  सुरेश यादव, अखिलेश यादव, रमाकांत यादव,आशीष ठाकुर, अरविंद गौतम, प्रज्ज्वल छेत्री, शीतल मल्ल, सरिता मल्ल,कला देवी छेत्री,रीना छेत्री, जूनेलि गौतम, समृधि मल्ल, नीलम घर्ति,देवाशीष घर्ति आदि ने किया। संजय मल्ल मसूरी सपा प्रत्याक्षी ने कहा कि सपा उत्तराखंड मे मजबूत तीसरे विकल्प के तोर मे उबर रही है। युवा पीढ़ी को रोजगार, पलायन रोकने को पहाड़ मे छोटे उद्योग, मेहगाई रोकेंगे ताकि गरीब का चूला जल सके, पर्यटक उद्योग को बढ़ावा, आम आदमी के बेहतर सुलभ शिक्षा और स्वस्थ व्यवस्था ,भस्टाचार मुक्त सामाजिक न्याय व्यवस्था के लिए कार्य करेगे।