मसूरी विधान सभा से सपा के प्रत्याक्षी संजय मल्ल के प्रचार हेतू पहुचेगे पूर्व कैबिनेट मंत्री यूपी राजेन्द्र चौधरी । संजय मल्ल को मिल रहा है भारी जन समर्थन

मसूरी विधान सभा से सपा के प्रत्याक्षी संजय मल्ल के प्रचार हेतू पहुंचेंगे पूर्व कैबिनेट मंत्री यूपी राजेन्द्र चौधरी । संजय मल्ल को मिल रहा है भारी जन समर्थन


दिनांक 11 फरवरी 2022 को दिन के 12:00 बजे उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तराखंड प्रभारी माननीय राजेंद्र चौधरी जी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे




मसूरी विधान सभा से सपा के प्रत्याक्षी संजय मल्ल के प्रचार हेतू पहुचेगे पूर्व कैबिनेट मंत्री यूपी राजेन्द्र चौधरी



समाजवादी पार्टी,उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  राजेन्द्र चौधरी  11 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगे, जहां वह हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून में सपा ने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे और मीडिया से रूबरू होंगे.

संजय मल्ल मसूरी सपा प्रत्याक्षी ने कहा कि सपा उत्तराखंड मे मजबूत तीसरे विकल्प के तोर मे उबर रही है। युवा पीढ़ी को रोजगार, पलायन रोकने को पहाड़ मे छोटे उद्योग, मेहगाई रोकेंगे ताकि गरीब का चूला जल सके, पर्यटक उद्योग को बढ़ावा, आम आदमी के बेहतर सुलभ शिक्षा और स्वस्थ व्यवस्था ,भस्टाचार मुक्त सामाजिक न्याय व्यवस्था के लिए कार्य करेगे। 

सपा के संजय मल्ल ने न्यू कैंट रोड सालावाला पुल के पास मेंन रोड मे अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। 




संजय मल्ल मसूरी सपा प्रत्याक्षी के चुनाव प्रचार मे सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान, मुख्य प्रवक्ता सुभाष पवार,वरिष्ठ नेता अतुल शर्मा, श्रम सभा प्रदेश अध्यक्ष राजेश रावत, मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष  सुरेश यादव, अखिलेश यादव, रमाकांत यादव,आशीष ठाकुर, अरविंद गौतम, प्रज्ज्वल छेत्री, शीतल मल्ल, सरिता मल्ल,कला देवी छेत्री,रीना छेत्री, मीना शाही, राशिका शाही,जूनेलि गौतम, समृधि मल्ल, नीलम घर्ति, देवाशीष घर्ति आदि रात दिन लगे हुए है । संजय मल्ल को मिल रहा है भारी जन समर्थन। 































Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन