मसूरी विधानसभा सपा प्रत्याक्षी संजय मल्ल बाट रहे है लोगों संग दुख दर्द
मसूरी विधान सभा से सपा प्रत्याक्षी संजय मल्ल अभी से गाँव गाँव लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द बाट रहे है। कभी वह जाखन कभी गढी कभी गुचुक पानी कभी नया गाँव कभी केनाल रोड कभी गंगोल पंडितवारी ग़जलवादी गज्यवाला आदि मे लोगों के साथ घुल मिलकर मिलते जुलते नजर आ रहे है।
उन्होने अपने समाज सेवा की शुरुआत कर दिया है और भविष्य मे उनको गोर्खा व सभी समाज की सेवा करने का संकल्प लिया है। पूर्वांचल समाज का भी समाजवादी होने के कारण समर्थन मिल रहा है। चुनाव कोई भी जीते हारे उनको तो जनसेवा करने मे ही आनंद मिल रहा है।
Comments
Post a Comment