मसूरी विधान सभा सपा प्रत्यासी संजय मल्ल के चुनाव कार्यालय उद्घाटन किया

 

मसूरी विधान सभा सपा प्रत्यासी संजय मल्ल के चुनाव कार्यालय उद्घाटन किया









सपा के संजय मल्ल ने न्यू कैंट रोड सालावाला पुल के पास मेंन रोड मे अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान, मुख्य प्रवक्ता सुभाष पवार, अतुल शर्मा, श्रम सभा प्रदेश अध्यक्ष राजेश रावत, मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष  सुरेश यादव, अखिलेश यादव, रमाकांत यादव,आशीष ठाकुर, अरविंद गौतम, प्रज्ज्वल छेत्री, शीतल मल्ल, सरिता मल्ल,कला देवी छेत्री,रीना छेत्री, जूनेलि गौतम, समृधि मल्ल, नीलम घर्ति,देवाशीष घर्ति आदि ने किया।

संजय मल्ल मसूरी सपा प्रत्याक्षी ने कहा कि सपा उत्तराखंड मे मजबूत तीसरे विकल्प के तोर मे उबर रही है। युवा पीढ़ी को रोजगार, पलायन रोकने को पहाड़ मे छोटे उद्योग, मेहगाई रोकेंगे ताकि गरीब का चूला जल सके, पर्यटक उद्योग को बढ़ावा, आम आदमी के बेहतर सुलभ शिक्षा और स्वस्थ व्यवस्था ,भस्टाचार मुक्त सामाजिक न्याय व्यवस्था के लिए कार्य करेगे। 








Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार