Posts

Showing posts from April, 2022

आम आदमी पार्टी ने दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया

Image
  आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज आप प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा नए प्रदेश अध्यक्ष के रुप में काशीपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार रहे दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया।

IAS अधिकारियों के बम्पर तबादले

Image
IAS अधिकारियों के बम्पर तबादले

देहरादून जिले की नव नियुक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरुंग को गोर्खा इंटरनेशनल की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई ।

Image
  19 अप्रैल 2022  देहरादून जिले की नव नियुक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरुंग को गोर्खा इंटरनेशनल की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई ।   जिला खेल अधिकारी देहरादून को बधाई और शुभकामनायें प्रदान की KMGFUK एवं DFA के सदस्यों ने खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत, कॉर्डिंनेटर पंकज कनोजिया, मैनेजर संजीव कुमार, सहायक मैनेजर विमल रावत, सदस्य एवं नेशनल खिलाडी नंदू, सुरेश कुमार गुरुंग, मनोज नेगी, विजय खंडूरी, राजेंद्र आदि के द्वारा देहरादून जिले की नव नियुक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरुंग को स्वर्गीय मान सुमरथ दास मेमोरियल पवेलियन फुटबाल ग्राउंड स्थित मुख्य कार्यलय मे बुके और पत्र देकर बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की गयी और आशा व्यक्त की गयी राज्य खेल फुटबाल के विकास के खेल विभाग हमारे साथ सामजस्य बनाने मे महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेगा और प्रार्थना व्यक्त की गयी की देहरादून के सीनियर खिलाडी को सुबह 6.30 से 8.30 तक खेलने की अनुमति प्रदान करे जिसमे क्रीड़ा अधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान की, उत्तराखंड की उम्र 40+ और 50+ क...

प्रथम बार किसी संत आचार्य बालकृष्ण जी के BSE में bell बजाने का एक अदभुत अनुभव, आज ही रुचि सोया हुआ ऋण मुक्त , रुचि सोया का FPO सफलतापूर्वक listed ,

Image
* परम पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज FB post *  आज रुचि सोया हुआ ऋण मुक्त!  SBI के Chairmanश्री दिनेश कुमार खारा  एवं MD श्री अश्विनी भाटिया जी को हमारे द्वारा 29,25,00,00,000 रुपए *2,925 करोड़* (Two thousand nine hundred twenty five crore)का cheque handover किया गया। लिए गए ऋण का समय से पूर्व, विनम्रता पूर्वक भुगतान एक सन्यासी द्वारा ही संभव है! नमन है स्वामी जी के पुरुषार्थ को! नमन है लोगों के विश्वास को! और नमन है नए इतिहास को! #acharyabalkrishna BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज )के 147 वर्ष के इतिहास में प्रथम बार किसी आध्यात्मिक व्यक्ति के नेतृत्व में संचालित संस्थान रुचि सोया के FPO (Follow On Public Offer) के सफलतापूर्वक listing होने पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं व धन्यवाद।यह संस्कृति का उद्घोष करने तथा भारतीय परम्परा व मूल्य की स्थापना करने वाले अभियान के साथ ही राष्ट्रीय समृद्धि से देश को आगे बढ़ाने के मुकाम में प्रथम बार किसी संत द्वारा BSE में bell बजाने का एक अदभुत अनुभव था।

Saheed Major Durga Mall. Family and Early Life--

Image
 Saheed Major Durga Malla  Family and Early Life--- Born on 1 July 1913 at village Doiwala in Dehradun district of Uttaranchal, Durga Malla was the eldest of the four sons of Parwati Devi and Ganga Ram Malla. Ganga Ram Malla was Jamadar (now called Naib-Subedar) of Gorkha Rifles in the Military and Parwati Devi a housewife. With the passage of time, this family was blessed with three more sons and three daughters. The eldest among the four brothers, Durga Malla was an extremely self-respecting, laborious, dedicated and honest person. The ancestors of Durga Malla had been living in Doiwala area since the eighteenth century. Their main was agriculture and service in military forces. Growing sugarcane crop, preparing ‘gur’ and sugar; and selling them in the market was also part of their profession....Since his childhood, Durga Malla was different in nature from other children of his age . Besides having a keen interest in sports, particularly football, Durga Malla has a great fas...

सुश्री अनुराधा मल्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष , डॉ. नेहा शर्मा अध्यक्ष ,फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर की नई कार्यकारणी में

Image
  देहरादून 01 अप्रैल 2022 : नई दिल्ली में आयोजित फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर के 5वें चेंज ऑफ गार्ड समारोह में डॉ. नेहा शर्मा को फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर का पांचवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी।  फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर की नई कार्यकारणी में सुश्री अनुराधा मल्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुश्री चारू चौहान को उपाध्यक्ष, सुश्री रुचि जैन , कोषाध्यक्ष , सुश्री हरप्रीत कौर संयुक्त कोषाध्यक्ष, सुश्री मानसी विरमानी, सचिव और सुश्री मानसी रस्तोगी ,संयुक्त सचिव चुनी गयी हैं। शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में सुश्री जयन्ती डालमिया, अध्यक्ष, फिक्की फ़्लो सुश्री किरण गेहरा, पूर्व अध्यक्ष, फिक्की फ़्लो , सुश्री उज्ज्वला सिंघानियां , पूर्व अध्यक्ष, फिक्की फ़्लो, सुश्री हरजिन्दर कौर, पूर्व अध्यक्ष, फिक्की फ़्लो, की मौजूदगी में 5वें चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. नेहा शर्मा ने कहा, फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। अपने कार्यकाल के दौरान, मैं उत्तराखंड की महिलाओं क...