देहरादून जिले की नव नियुक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरुंग को गोर्खा इंटरनेशनल की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई ।

  19 अप्रैल 2022 

देहरादून जिले की नव नियुक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरुंग को गोर्खा इंटरनेशनल की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई ।





  जिला खेल अधिकारी देहरादून को बधाई और शुभकामनायें प्रदान की KMGFUK एवं DFA के सदस्यों ने


खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत, कॉर्डिंनेटर पंकज कनोजिया, मैनेजर संजीव कुमार, सहायक मैनेजर विमल रावत, सदस्य एवं नेशनल खिलाडी नंदू, सुरेश कुमार गुरुंग, मनोज नेगी, विजय खंडूरी, राजेंद्र आदि के द्वारा देहरादून जिले की नव नियुक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरुंग को स्वर्गीय मान सुमरथ दास मेमोरियल पवेलियन फुटबाल ग्राउंड स्थित मुख्य कार्यलय मे बुके और पत्र देकर बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की गयी और आशा व्यक्त की गयी राज्य खेल फुटबाल के विकास के खेल विभाग हमारे साथ सामजस्य बनाने मे महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेगा और प्रार्थना व्यक्त की गयी की देहरादून के सीनियर खिलाडी को सुबह 6.30 से 8.30 तक खेलने की अनुमति प्रदान करे जिसमे क्रीड़ा अधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान की, उत्तराखंड की उम्र 40+ और 50+ की टीम नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स खेलने के लिए दिल्ली राज्य मे आयोजित नेशनल खेलने 30 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिभाग करेगी और साथ ही साथ देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने भी सदस्यों के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी को बधाई और शुभकामना पत्र देकर स्वागत किया और कहा की किसी भी तरह का सहयोग खेल विभाग एकेडमी से चाहेगा हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगा

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन