सार स्पोर्ट्स एकेडेमी कैलाशपुर में दो दिवसीय 1st राहुल थापा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल मेच के रोमांचक मुकाबले मे ठकुरी XI ने खट्टा पानी बॉयज को 1-0 से हरा ट्राफी अपने नाम किया
सार स्पोर्ट्स एकेडेमी कैलाशपुर में दो दिवसीय 1st राहुल थापा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल मेच के रोमांचक मुकाबले मे ठकुरी XI ने खट्टा पानी बॉयज को 1-0 से हरा ट्राफी अपने नाम किया ट्राफी राहुल के पिता विजय थापा व स्थानीय पार्षद वार्ड 91 श्रीं सुखबीर सिंह बुटोला द्वारा दोनों टीमों को प्रदान किया गया,मुख्य अतिथियों हरी प्रसाद भट्ट, सुखबीर बुटोला पार्षद वार्ड 87, मनीष कुमार पार्षद वार्ड 86, राजेश मल्ल,शमशेर ठकुरी, चंद्रबनी एफ सी के मैनेजर प्रशांत मल्ल,भगवान सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान चंद्रबनी खालसा,बिपिन कुमार पूर्व ब्लॉक प्रमुख,श्रीमती कल्पना थापा,को स्मृति चिन्ह प्रदान किया
टूर्नामेंट सार एकडेमी के कोच अनुराग राना चामु भाई व उनकी टीम के अथक प्रयासों से बहुत सुंदर तरीके से सम्पन हुआ।
Comments
Post a Comment