उत्तराखंड 50+ फुटबॉल सभी मैच जीत गोल्ड दूसरे खेलो इंडिया मास्टर नेशनल गेम नई दिल्ली

दूसरे खेलो इंडिया मास्टर नेशनल गेम जो कि दिल्ली में 30 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित हुआ उसमें उत्तराखंड की फुटबॉल टीम ने प्रतिभाग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 50 प्लस में गोल्ड एवं 40 प्लस में ब्रोंज मेडल अर्जित किया, आप सभी को बधाई







उत्तराखंड की फुटबाल टीम 50 प्लस ने नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स दिल्ली मे सोमवार को दिल्ली की टीम को 1-0 से हराया गोल किया। दीपक बिष्ट ने मैच के अंतिम 5 मिनट मे किया और गोल्ड मैडल अपने नाम किया ।टीम कप्तान कमल सिंह रावत ( पूर्व भारतीय खिलाडी ) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाडी चुना गया सेमीफइनल मे महाराष्ट्र को 1-0 से हराया था पहेली बार तीन भाई एक साथ खेलते हुवे नजर आए । नेशनल प्रतियोगिता मे विरेन्द्र सिंह रावत 53, विमल सिंह रावत 56, कमल सिंह रावत 58, 40 प्लस के थर्ड पोजीशन के लिए मैच मे उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया गोल किए गोल किए प्रकाश रोनी 15, मनोज नेगी 25, राम सिंह रावत ने 55 मिनट किया और हासिल किया ब्रॉन्स मैडल जीता।
महासचिव खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के विरेन्द्र सिंह रावत ( इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित ) ने कहा उत्तराखंड ने पहली बार नेशनल प्रतियोगिता मे गोल्ड और ब्रॉन्स जीता राज्य के बहुत बड़ी उपलब्धि है सभी खिलाड़ियों और राज्य के समस्त जनता का आभार व्यक्त किया ।मंगलवार 3 मई को भारत सरकार के मंत्रियों और अधिकारीयों द्वारा समस्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य खेल फुटबाल का मान सम्मान किया। इस अवसर पर मौजूद हमारे खिलाड़ियों के दल के रूप में उत्तराखंड फुटबाल कोर्डिनेटर पंकज कनोजिया, मैनेजर संजीव कुमार, असिस्टेंट मैनेजर फिजियो विमल सिंह रावत, गोल कीपर कोच सुनील कुमार गुरुंग, कप्तान 40 प्लस मनोज नेगी] कप्तान 50 प्लस कमल सिंह रावत] कोच 40 प्लस कमल सिंह रावत कोच 50 प्लस और विरेन्द्र सिंह रावत आदि थे ।


































Gorkha International सभी टीम के मेम्बर व उनके शुभ चिंतक को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करता है ।
संजय मल्ल को भी खुशी है कि हमारे भाई लोगो ने देश मे गोल्ड विजेता घोषित होकर  अपना व उत्तराखंड प्रदेश के नाम को ऊँचा किया । हमे अपने खिलाड़ी भाइयों पर गर्व है । 

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन