नेपाल सीमा बंद

 



नेपाल भारत का पड़ोसी देश यहां निकाय चुनाव होने जा रहे हैं इसे देखते हुए मंगलवार 10 मई से अगले तीन दिनों तक भारत-नेपाल सीमा पर आवाजाही बंद रहेगी ये रोक 13 मई तक जारी रहेगी इसका मतलब ये है कि नेपाल से भारत आने वाले और यहां से नेपाल जाने लोग अगले कुछ दिनों तक बॉर्डर पर आवाजाही नहीं कर सकेंगे दोनों देशों में आवाजाही 14 मई से ही शुरू हो पाएगी ।
सोमवार को पिथौरागढ़ के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने भारत-नेपाल सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए नेपाल में हो रहे निकाय चुनावों को देखते हुए सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की नेपाल से लगी सीमा पूरी तरह से सील रहेगी 10 मई से अगले तीन दिनों तक सीमा पर आवाजाही करने पर रोक रहेगी जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मीडिया को बताया कि नेपाल के दार्चुला खलंगा के जिलाधिकारी ने वहां हो रहे निकाय चुनाव को देखते हुए 10 मई से सीमा सील करने का आग्रह किया ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन