केलाखेड़ा में जीत से सपा को मिला उत्तराखंड बूस्टर जबर्दस्त उत्त्साह ।





 उत्तराखंड :-नगर पंचायत केलखेड़ा के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकरम खां ने जीत हासिल की  । भाई अकरम पठान जी को उतराखण्ड के उधमसिंह नगर के केला खेडा नगर पंचायत का चेयरमैन बनने पर दिल्ली मुबारकबाद, अकरम पठान जी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप मे नगर पचांयत केला खेडा से चेयरमैन पद पर विजयी हुये है 


-




उत्तराखंड के पंचायत उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रथम जीत पर राष्ट्रीय नेतृत्व माननीय अखिलेश यादव जी एवं सम्पूर्ण उत्तराखंड प्रदेश कार्यकरणी को हार्दिक बधाई एवं पार्टी प्रत्यासीअकरम पठान जी को हार्दिक शुभ कामनाएं......
विशेष आभार एवं समाजवादी इस्तकबाल उधमसिंह नगर जिला अध्यक्ष एडवोकेट योगेंद्र यादव जी एवं युथ ब्रिगेड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अरविंद यादव का जिनके अथक मेहनत पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए दिन रात मेहनत की .....

बहुत-बहुत बधाई अकरम पठान साहब !
उत्तराखंड में केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर हासिल हुई ये जीत न सिर्फ आपके लिए खास है बल्कि पूरी समाजवादी पार्टी और उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी को खड़ा करने के लिए संघर्षरत सभी समाजवादियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, निश्चित रूप से आपकी जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत बढ़ गया है,समाजवादी पार्टी के सिंबल पर आपकी जीत से पूरे उत्तराखंड में बहुत बड़ा मैसेज जाएगा साथ ही पार्टी को खड़ा होने में और मजबूत करने में,ये जीत बहुत बड़ा रोल अदा करेगी ।

आपको बहुत-बहुत बधाई !

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन