केलाखेड़ा में जीत से सपा को मिला उत्तराखंड बूस्टर जबर्दस्त उत्त्साह ।
उत्तराखंड :-नगर पंचायत केलखेड़ा के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकरम खां ने जीत हासिल की । भाई अकरम पठान जी को उतराखण्ड के उधमसिंह नगर के केला खेडा नगर पंचायत का चेयरमैन बनने पर दिल्ली मुबारकबाद, अकरम पठान जी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप मे नगर पचांयत केला खेडा से चेयरमैन पद पर विजयी हुये है
उत्तराखंड के पंचायत उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रथम जीत पर राष्ट्रीय नेतृत्व माननीय अखिलेश यादव जी एवं सम्पूर्ण उत्तराखंड प्रदेश कार्यकरणी को हार्दिक बधाई एवं पार्टी प्रत्यासीअकरम पठान जी को हार्दिक शुभ कामनाएं......
विशेष आभार एवं समाजवादी इस्तकबाल उधमसिंह नगर जिला अध्यक्ष एडवोकेट योगेंद्र यादव जी एवं युथ ब्रिगेड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अरविंद यादव का जिनके अथक मेहनत पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए दिन रात मेहनत की .....
बहुत-बहुत बधाई अकरम पठान साहब !
उत्तराखंड में केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर हासिल हुई ये जीत न सिर्फ आपके लिए खास है बल्कि पूरी समाजवादी पार्टी और उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी को खड़ा करने के लिए संघर्षरत सभी समाजवादियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, निश्चित रूप से आपकी जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत बढ़ गया है,समाजवादी पार्टी के सिंबल पर आपकी जीत से पूरे उत्तराखंड में बहुत बड़ा मैसेज जाएगा साथ ही पार्टी को खड़ा होने में और मजबूत करने में,ये जीत बहुत बड़ा रोल अदा करेगी ।
आपको बहुत-बहुत बधाई !
Comments
Post a Comment