सीबीएसई दसवीं टॉपर अग्रिमा प्रधान को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सम्मानित किया ।सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.8 फीसदी अंक हासिल कर देहरादून रीजन में टॉप करने वाली दून की अग्रिमा प्रधान को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया


सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.8 फीसदी अंक हासिल कर देहरादून रीजन में टॉप करने वाली दून की अग्रिमा प्रधान को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

अग्रिमा के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल एसके प्रधान एवं माता सुभाश्री प्रधान को भी बधाई दी। 

 देहरादून। सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 99.8 फीसदी अंक हासिल कर देहरादून रीजन में टॉप करने वाली दून की अग्रिमा प्रधान को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया साथ ही अग्रिमा के माता पिता को भी सम्मानित किया।

शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के शासकीय आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रिमा प्रधान को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अग्रिमा को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। द एशियन स्कूल में अध्ययनरत अग्रिमा प्रधान ने बताया की वह भविष्य में सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। अभी वह शहर के एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता को दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान अग्रिमा के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल एसके प्रधान एवं माता सुभाश्री प्रधान को बधाई दी। स्पीकर ने आशा जताई कि इसी प्रकार अग्रिमा प्रधान कड़ी मेहनत एवं लगन से भविष्य में नई ऊंचाइयों को छूकर अपने परिवार सहित प्रदेश का नाम रोशन करेंगी

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन