Posts

Showing posts from August, 2022

डॉ गोपाल क्षेत्री महामंत्री पद पर डी ए वी (पी जी ) कालेज में शिक्षक संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में निर्वाचित

Image
 डी ए वी (पी जी ) कालेज में शिक्षक संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ कौशल कुमार, महामंत्री पद पर डॉ गोपाल क्षेत्री एवं समस्त निर्वाचित कार्यकारिणी को बहुत बहुत बधाई .… …

सनातन धर्म की अहम जानकारीया "कौन बनेगा करोड़पति" जाने से पहले जरूर देखें

Image
विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र (ऋषि मुनियों द्वारा किया गया अनुसंधान) ■ काष्ठा = सैकन्ड का  34000 वाँ भाग ■ 1 त्रुटि  = सैकन्ड का 300 वाँ भाग ■ 2 त्रुटि  = 1 लव , ■ 1 लव = 1 क्षण ■ 30 क्षण = 1 विपल , ■ 60 विपल = 1 पल ■ 60 पल = 1 घड़ी (24 मिनट ) , ■ 2.5 घड़ी = 1 होरा (घन्टा ) ■3 होरा=1प्रहर व 8 प्रहर 1 दिवस (वार) ■ 24 होरा = 1 दिवस (दिन या वार) , ■ 7 दिवस = 1 सप्ताह ■ 4 सप्ताह = 1 माह , ■ 2 माह = 1 ऋतू ■ 6 ऋतू = 1 वर्ष , ■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी ■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी , ■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग ■ 2 युग = 1 द्वापर युग , ■ 3 युग = 1 त्रैता युग , ■ 4 युग = सतयुग ■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग ■ 72 महायुग = मनवन्तर , ■ 1000 महायुग = 1 कल्प ■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ ) ■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म ) ■ महालय  = 730 कल्प ।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म ) सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यहीं है जो हमारे देश भारत में बना हुआ है । ये हमारा भारत जिस पर हमे गर्व होन...

समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया ।

Image
 आज समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया । जिसमे महानगर अध्यक्ष अजय गुरुंग , प्रदेशअध्यक्ष गोर्खा प्रकोष्ठ संजय मल्ल , प्रदेश सचिव अनिल खेरा ,  अतुल शर्मा, रमाशंकर यादव, अखिलेश यादव, डॉ एचपी यादव, मंसूर लद्दाखि ,पाठक ,नीरज आदि उपस्थित रहे । प्रदेशअध्यक्ष गोर्खा प्रकोष्ठ संजय मल्ल ने कहा कि "देशको 75ओ स्वाधीनता अमृत महोत्सवक‍ अवसरम सबैलाई हार्दिक शुभकामना।  यो पावन दिवसमा आऊ हामी सबै मिली देशको सुरक्षा, विकास, उन्नति, प्रति तथा  सौहार्दपुर्ण सम्बन्धलाई अटल , सुदृढ  बचाई राख्नको निम्ति हामी कटिबद्ध र वचनवद्ध रहौं। जय हिन्द"

दून – टनकपुर के बीच जनशताब्दी अत्यंत आवश्यक - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Image
  दून – टनकपुर के बीच जनशताब्दी  रेल को संचालित किया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीक अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की।   मुख्यमंत्री ने टनकपुर-देहरादून के मध्य एक जनशताब्दी रेल सेवा शुरू किये जाने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कुमाऊँ और गढ़वाल को जोड़ने के लिए देहरादून-काठगोदाम के मध्य चलने वाली एक मात्र रेल सेवा है। नेपाल बोर्डर होने के कारण वहाँ के लिए लोगों का आवागमन टनकपुर से ही होता है। इसलिए कुमाऊं-गढवाल कनेक्टीवीटी को और मजबूत करने के लिए टनकपुर-देहरादून मार्ग पर एक जनशताब्दी रेल को संचालित किया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है। उत्तराखण्ड में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने के मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखण्ड में बीएसएनएल के 1206 मोबाइल टावर की स्वीकृति दी।  प्रत्येक मोबाईल टावर की लागत 1 करोड़ रुपये आएगी।

आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन (जड़ी बूटी) दिवस पर किया 75 पुस्तकों का विमोचन महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा

Image
 महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन (जड़ी बूटी) दिवस पर किया 75 पुस्तकों का विमोचन।

नतीजा गोर्खाली सुधार सभा की वि०पु०हा० नयागाँव शाखा में शाखा अध्‍यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनावी प्रक्रिया मे

Image
  नतीजा गोर्खाली सुधार सभा की वि०पु०हा० नयागाँव शाखा में शाखा अध्‍यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनावी प्रक्रिया मे  । मीन बहादुर खत्री जी अध्यक्ष और रीता गुरुंग उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित । चुनाव अधिकारी श्री नीरज कुमार थापाजी एड०, श्री विनीत भोसालजी एड०,श्री राजेश मल्लजी एवं उनकी टीम द्‍वारा मतदान प्रक्रिया सुचारूरूप से संचालित किया गया ।

गोर्खाली सुधार सभा की वि०पु०हा०नयागाँव शाखा मे चुनाव के प्रति जबरदस्त उत्साह

Image
 *दिनांक 03 अगस्त 2022* *गोर्खाली सुधार सभा की वि०पु०हा० नयागाँव शाखा में शाखा अध्‍यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनावी प्रक्रिया मे  भारी बारिश के बावजूद क्षेत्रवासियो में चुनावका बेहद उत्साह दिखाई दे रहा है* || *लोग प्रातः 9:30 बजे से मतदान हेतु  लाइन में लग गये थे | ठीक 10:30 चुनाव अधिकारी श्री नीरज कुमार थापाजी एड०, श्री विनीत भोसालजी एड०,श्री राजेश मल्लजी एवं उनकी टीम द्‍वारा मतदान प्रक्रिया सुचारूरूप से प्रारंभ हो गयी थी* | *गोर्खाली सुधार सभा की  वि०पु०हा०नयागाँव शाखा मे चुनाव के प्रति यह उत्साह* ----  *अपने समुदाय  एवं संस्था के प्रति जागरुकता का एक सकारात्मक संदेश देता है* | *जय गोर्खा* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

24 वर्षीय जवान लाडुप तमांग 30 जून को मणिपुर में हुऐ भुस्खलन में हमारे 21 से ज्यादा जवान शहीद हो गये थे उन्ही में से एक

Image
 अति दुखद खबर  30 जून को मणिपुर में हुऐ भुस्खलन में हमारे 21 से ज्यादा जवान शहीद हो गये थे उन्ही में से एक 24 वर्षीय जवान लाडुप तमांग जो  कि गोरखा राइफल्स के प्रादेशिक सेना की 107वीं बटालियन में तैनात थे और जिरीबाम-इंफाल रेल्वे लाइन का निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए एक रेलवे स्टेशन के पास तैनात थे। वही पर हुऐ भुस्खलन मै शहीद हो गये थे । जवान के शहादत की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली तो कोहराम मच गया। शहीद की माँ व पत्नी तो वही बेहोश हो गयी शहीद की एक दो माह की बहुत ही प्यारी सी बेटी है जिसके सिर से पिता का साया भी उठ गया। पत्नी के करुण रुदंन से वहा मौजूद कोई भी अपने आंसू नही रोक सका । भगवान से प्रार्थना है कि शहीद की आत्मा को शान्ति दे और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे  🙏🙏          🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳           🙏जय हिन्द🌹 जय भारत 🙏            🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳