24 वर्षीय जवान लाडुप तमांग 30 जून को मणिपुर में हुऐ भुस्खलन में हमारे 21 से ज्यादा जवान शहीद हो गये थे उन्ही में से एक
अति दुखद खबर
30 जून को मणिपुर में हुऐ भुस्खलन में हमारे 21 से ज्यादा जवान शहीद हो गये थे उन्ही में से एक 24 वर्षीय जवान लाडुप तमांग जो कि गोरखा राइफल्स के प्रादेशिक सेना की 107वीं बटालियन में तैनात थे और जिरीबाम-इंफाल रेल्वे लाइन का निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए एक रेलवे स्टेशन के पास तैनात थे। वही पर हुऐ भुस्खलन मै शहीद हो गये थे । जवान के शहादत की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली तो कोहराम मच गया। शहीद की माँ व पत्नी तो वही बेहोश हो गयी शहीद की एक दो माह की बहुत ही प्यारी सी बेटी है जिसके सिर से पिता का साया भी उठ गया। पत्नी के करुण रुदंन से वहा मौजूद कोई भी अपने आंसू नही रोक सका ।
भगवान से प्रार्थना है कि शहीद की आत्मा को शान्ति दे और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे 🙏🙏
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🙏जय हिन्द🌹 जय भारत 🙏
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Comments
Post a Comment