24 वर्षीय जवान लाडुप तमांग 30 जून को मणिपुर में हुऐ भुस्खलन में हमारे 21 से ज्यादा जवान शहीद हो गये थे उन्ही में से एक





 अति दुखद खबर 

30 जून को मणिपुर में हुऐ भुस्खलन में हमारे 21 से ज्यादा जवान शहीद हो गये थे उन्ही में से एक 24 वर्षीय जवान लाडुप तमांग जो  कि गोरखा राइफल्स के प्रादेशिक सेना की 107वीं बटालियन में तैनात थे और जिरीबाम-इंफाल रेल्वे लाइन का निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए एक रेलवे स्टेशन के पास तैनात थे। वही पर हुऐ भुस्खलन मै शहीद हो गये थे । जवान के शहादत की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली तो कोहराम मच गया। शहीद की माँ व पत्नी तो वही बेहोश हो गयी शहीद की एक दो माह की बहुत ही प्यारी सी बेटी है जिसके सिर से पिता का साया भी उठ गया। पत्नी के करुण रुदंन से वहा मौजूद कोई भी अपने आंसू नही रोक सका ।

भगवान से प्रार्थना है कि शहीद की आत्मा को शान्ति दे और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे  🙏🙏

         🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

          🙏जय हिन्द🌹 जय भारत 🙏

           🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार