Posts

Showing posts from September, 2022

मा0 अखिलेश यादव सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का हाथ संजय मल्ल गोर्खा प्रदेश अध्यक्ष को ।

Image
 आज दिनांक 29/9/2022 को सपा वरिष्ठ नेता अतुल शर्मा के नेतृत्व में श्री संजय मल्ल गोर्खा समाज प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री अखिलेश यादव जी को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दिया । श्री अतुल शर्मा ने मा0 अखिलेश यादव जी को अवगत कराया कि श्री संजय मल्ल गोर्खाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष है। मा0 अखिलेश यादव ने कहा कि हमने गोर्खा समाज को जो वक्त वक्त में सहयोग सहायता राशि प्रदान किया है वह उनकी निगाह में बहुत कम है , अगर हमारी सरकार होती तो अधिक से अधिक राशि प्रदान करते । उन्होंने जीतू राई गोर्खा को भी अधिक राशि का सहयोग दिया था । आगे अगर उनकी सरकार आयेगी तो वह गोर्खाली समाज के हित के लिए सदैव तत्पर रहेगें। गोर्खाली समाज ने देश की रक्षा के लिए हमेशा काफी बलिदान दिया है । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव ने अपना हाथ गोर्खा समाज अध्यक्ष संजय मल्ल के हाथों में  सदैव गोर्खा हित सर्वोपरि के लिये दिया।

आॕलम्पस हाई स्कूल को मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कुणाल शमशेर मल्लज्यू लाई हरितालिका तीज मेला -2022 को आयोजनमा सहयोग हेतु आभार

Image
 आज दिनांक 27 सितम्बर2022 गोर्खाली महिला हरितालिका तीज  समिति द्‍वारा  आॕलम्पस हाई स्कूल   को मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कुणाल शमशेर मल्लज्यू लाई  हरितालिका तीज मेला -2022 को आयोजनमा  सहयोग  हेतु आभार सहित  स्मृतिचिन्ह र पौधा दियेर धन्यवाद प्रकट गर्दै   तीज समिति  को संयोजिका श्रीमती उपासना थापा एवं अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापा | वहाँहरूले श्री कुणाल शमशेर मल्लज्यूलाई आगामी 03 अक्टूबरमा आयोजित * गरबा नाईट * मा बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित गर्नु भयो | 🌹🌹🌹🌹

ब्रेकिंग : अंकिता हत्याकांड में पुलकित आर्य का भाई हुआ दर्जाराज्यमंत्री पदमुक्त, तो पिता विनोद आर्य को भाजपा ने पार्टी से किया निष्कासित

Image
 ब्रेकिंग : अंकिता हत्याकांड में पुलकित आर्य का भाई हुआ दर्जाराज्यमंत्री से पदमुक्त, तो पिता विनोद आर्य को भाजपा ने पार्टी से किया निष्कासित  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में राज्य मंत्री दर्जाधारी नामित उपाध्यक्ष श्री अंकित आर्य पुत्र श्री विनोद आर्य निवासी स्वदेशी भवन, आर्य नगर, हरिद्वार को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 2003 ( अधिनियम संख्या 7 वर्ष 2003) की धारा 5 की उपधारा 3 (च) के तहत तत्काल प्रभाव से उक्त पद से पदमुक्त किया गया है।  प्रमुख सचिव श्री एल फैनई द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। तदक्रम में श्री अंकित आर्य को अनुमन्य सुविधाऐं भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

मा0 अखिलेश यादव जी ने एक लाख का सहयोग चेक गोर्खापीड़िता पूजा देवी दिया

Image
 आज दिनांक 19/09/22 को बहन श्रीमती पूजा देवी को एक लाख रुपए का सहयोग चेक द्वारा श्री अखिलेश यादव जी (अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) समाजवादी पार्टी की तरफ़ से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव (सपा) श्री रामजी लाल सुमन जी द्वारा एवं श्री चौधरी वाजिद निसार जी, महानगर अध्यक्ष आगरा, श्रीमति ममता टपलू जी पूर्व छावनी विधानसभा प्रत्याशी द्वारा बहिन श्रीमती पूजा देवी को उनके गृह मधु नगर जाकर सौंपा गया उनके पति की असामयिक मृत्यु होने पर भारतीय गोरखा परिसंघ आगरा के जिलाध्यक्ष श्री रवि थापा जी की अध्यक्षता मैं श्री डीनो मंगल राणा (उपाध्यक्ष) श्री एन. के. क्षेत्री जी (सलाहकार)श्री राम बहादुर जी उपाध्यक्ष  श्रीमती मीना देवी संगठन मंत्री श्री विष्णु वर्मा जी कोषाध्यक्ष  एवं भीम जी युवा उपाध्यक्ष श्री भूप सिंह, श्री आशीष कुशवाह जी (एडवोकेट) एवं पार्षद प्रत्याशी इटावा श्री अरूण प्रताप सिंह जी  एवं अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से बहिन पूजा देवी की सहायता कराई गई । अंत में V.I.P's का धन्यवाद डीनो  एवं श्री रवि थापा जी अध्यक्ष द्वारा किया गया ।    ...

पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा कैंसर पीड़ित परिवार को ₹100000 की आर्थिक सहायता

Image
 आज पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी से मिलकर  भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिलाध्यक्ष , जिला कोषाध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी द्वारा कैंसर पीड़ित परिवार को ₹100000 की आर्थिक सहायता दिलवाई गई ।।      [18/09, 7:09 pm] G SP UP Dino Rana Ravi Thapa:  आज दिनांक 18/09/22 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव जी से औपचारिक एवं शिष्टाचार भेंट हुई   और मिलकर माननीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने संगठन के हर पदाधिकारी से सम्मान पूर्वक उनका हाल चाल पूछा एवं संगठन   के बारे में चर्चा की और आगे हर तरह से सहयोग के लिए कहा । थर्सडे को टाईम निकल जाने की वजह से हमारी मुलाकात माननीय जी से नहीं हो पाई तो हम वापिस आगरा लौट रहे थे तो उन्होंने संडे को टाईम देने के लिए श्री रवि थापा जी को एवं मुझे डीनो मंगल राणा (उपाध्यक्ष) को उनकी सिक्योरिटी स्क्वाड में से रुकने का कॉल आया और रविवार को समय देने के लिए कहा इसलिए हम सभी को लखनऊ 4 दिन रुकना पड़ा क्योंकि माननीय नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी दिल्ली में अ...

विश्व में हिन्दी पहले स्थान पर कैसे ?इतनी वैज्ञानिक दुनिया की कोई भाषा नही है।

Image
*# 14th Sept Hindi Diwas*  *हिंदी दिवस की हिन्दुस्तानियो को हार्दिक बधाई* अ आ इ ई उ ऊ ऋ ए ऐ ओ औ अं अ: क ख ग घ ड च छ ज झ ट ठ ड ढ ण त थ द ध न प फ भ ब म य र ल व श ष स ह क्ष त्र ज्ञ. 👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻 हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है, और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है उसके पीछे कुछ कारण है, अंग्रेजी भाषा में ये बात देखने में नहीं आती | ___________________ क, ख, ग, घ, ङ-  *कंठव्य* कहे गए हैं, क्योंकि इनके उच्चारण के समय *ध्वनि कंठ से निकलती* है। एक बार बोल कर देखिये। च, छ, ज, झ,ञ- *तालव्य* कहे गए हैं, क्योंकि इनके उच्चारण के समय *जीभ तालू से लगती* है।  एक बार बोल कर देखिये। ट, ठ, ड, ढ, ण- *मूर्धन्य* कहे गए हैं, क्योंकि इनका उच्चारण *जीभ के मूर्धा से लगने* पर ही सम्भव है। एक बार बोल कर देखिये। त, थ, द, ध, न- *दंतीय* कहे गए हैं, क्योंकि इनके उच्चारण के समय *जीभ दांतों से लगती* है। एक बार बोल कर देखिये। प, फ, ब, भ, म,- *ओष्ठ्य* कहे गए हैं, क्योंकि इनका उच्चारण *ओठों के मिलने* पर ही होता है।  एक बार बोल कर देखिये । हम अपनी भाषा पर गर्व करते हैं,सही है परन्तु लोगो को इसका कारण भी...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

Image
 *मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून  अस्पताल का औचक निरीक्षण किया* *मरीजों को दिये जाने वाले भोजन को स्वयं चखकर गुणवत्ता परखी* *साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, सेवा भाव से करें काम : सीएम* मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दून  मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने  अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए खुद वह भोजन खाया। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है। मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है। सेवा भाव का होना आवश्यक है।  मुख्यमंत्री ने अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। स्वच्छ माहौल से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि इलाज के लिए आने वालों को अधिक इंतजार न करना पड़े। मरीजों के साथ साथ आने वाले उनके तीमारदारो को भी परेशानी न हो। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता  सुनिश्चित हो। मुख...

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार जी से सालावाला समिति क्षेत्रीय यातायात -ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मिला -

Image
 आज दिनाक 12-9 -22 को (उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक )श्री अशोक कुमार  सर् जी से क्षेत्रीय यातायात -ट्रैफिक व्यवस्था -मयूर ऑटो ,जसवंत मार्डन की बेलगाम गाड़ियों से जाम की स्थिति अनियंत्रित तरीके से बाइक चलाते लड़के  एवम मैकेनिक   पुल पर अक्सर जाम की स्थति को देखते हुए एवम तमाम  अपराधिक गतिविविधियों में लिप्त   चैराहों में गलियों नशेड़ियों के आतंक एवं उनके निवारण के लिए सालावाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनोज बिजल्वाण जी के नेतृत्व में एक भेंटवार्ता हुई जिसमें कि मुख्य रूप से  (अध्यक्ष)मनोज बिजल्वाण (सचिव)मुकेश  बंगवालजी एवम संजय मल्ल जी श्रीमती कुशुम नेगी जी, रमेश उनियाल जी, पंकज कन्नौजिया जी , पवन पुंडीर जी आदि समिति के सदस्य मुख्य रूप से शामिल रहे। सालावाला से दिलाराम जाने वाले रास्ते में भी कट लगवनाने के लिए कहा गया जिससे कि क्षेत्रवासियों को RTO से होकर घूमकर न जाना पड़े।

"हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट", हरिद्वार द्वारा आयोजित हरितालिका तीज महोत्सव 2022, भव्य एवं सभ्य रूपमा सम्पन्न

Image
New Delhi, Aug 30th 2022: Hamro Swabhiman evokes spirit of brotherhood with Hartalika Teej celebration New Delhi, Aug 30th 2022: To cherish the essence of unity amidst diversity, Hamro Swabhiman Trust – a social wing of Patanjali Yogpeeth, celebrated Hartalika Teej on 30 August 2022 at the Siri Fort Auditorium of New Delhi. Hartalika Teej is a pious festival observed mostly by women and girls and is a special occasion for the people of north India and Nepal. Hamro Swabhiman Trust organized an event on this occasion to celebrate the auspicious day in the presence of Indian and Nepalese citizens; thereby, glorifying the spirit of brotherhood. The talented budding dancers of Mj Ash dance studio also add stars to the event by their graceful and amazing dance performance. The event was graced by the presence of Yog Guru Swami Ramdev and CEO of Patanjali Ayurved, Acharyashree Balkrishna, and dignitaries from Centre and states, the Ambassador of Nepal to India, and a host of Padma Shri awarde...