उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार जी से सालावाला समिति क्षेत्रीय यातायात -ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मिला -






 आज दिनाक 12-9 -22 को (उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक )श्री अशोक कुमार  सर् जी से क्षेत्रीय यातायात -ट्रैफिक व्यवस्था -मयूर ऑटो ,जसवंत मार्डन की बेलगाम गाड़ियों से जाम की स्थिति अनियंत्रित तरीके से बाइक चलाते लड़के  एवम मैकेनिक   पुल पर अक्सर जाम की स्थति को देखते हुए एवम तमाम  अपराधिक गतिविविधियों में लिप्त   चैराहों में गलियों नशेड़ियों के आतंक एवं उनके निवारण के लिए सालावाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनोज बिजल्वाण जी के नेतृत्व में एक भेंटवार्ता हुई जिसमें कि मुख्य रूप से  (अध्यक्ष)मनोज बिजल्वाण (सचिव)मुकेश  बंगवालजी एवम संजय मल्ल जी श्रीमती कुशुम नेगी जी, रमेश उनियाल जी, पंकज कन्नौजिया जी , पवन पुंडीर जी आदि समिति के सदस्य मुख्य रूप से शामिल रहे।


सालावाला से दिलाराम जाने वाले रास्ते में भी कट लगवनाने के लिए कहा गया जिससे कि क्षेत्रवासियों को RTO से होकर घूमकर न जाना पड़े।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन