पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा कैंसर पीड़ित परिवार को ₹100000 की आर्थिक सहायता
आज पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी से मिलकर भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिलाध्यक्ष , जिला कोषाध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी द्वारा कैंसर पीड़ित परिवार को ₹100000 की आर्थिक सहायता दिलवाई गई ।।
[18/09, 7:09 pm] G SP UP Dino Rana Ravi Thapa:
आज दिनांक 18/09/22 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव जी से औपचारिक एवं शिष्टाचार भेंट हुई और मिलकर माननीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने संगठन के हर पदाधिकारी से सम्मान पूर्वक उनका हाल चाल पूछा एवं संगठन के बारे में चर्चा की और आगे हर तरह से सहयोग के लिए कहा ।
थर्सडे को टाईम निकल जाने की वजह से हमारी मुलाकात माननीय जी से नहीं हो पाई तो हम वापिस आगरा लौट रहे थे तो उन्होंने संडे को टाईम देने के लिए श्री रवि थापा जी को एवं मुझे डीनो मंगल राणा (उपाध्यक्ष) को उनकी सिक्योरिटी स्क्वाड में से रुकने का कॉल आया और रविवार को समय देने के लिए कहा इसलिए हम सभी को लखनऊ 4 दिन रुकना पड़ा क्योंकि माननीय नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी दिल्ली में अस्वस्थ हैं तो अचानक अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को दिल्ली जाना पड़ा था। हम सभी पदाधिकारी प्रार्थना करते हैं कि माननीय नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी शीघ्रतिशीघ्र स्वस्थ हों एवं माननीय श्री अखिलेश यादव जी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद कि उन्होंने हमें इतना सम्मान और समय दिया और संगठन की हर तरह से मदद को कहा । माननीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से आगरा टीम की तरफ से श्री रवि थापा (अध्यक्ष) श्री डीनो मंगल राणा (उपाध्यक्ष) श्री विष्णु वर्मा (कोषाध्यक्ष) सहयोग श्री लाल बहादुर श्री आशीष कुशवाह (एडवोकेट) पार्षद प्रत्याशी इटावा श्री आलोक बघेल जी श्री गौरव लखनऊ से श्री प्रमोद छेत्री जी एवं उनकी माताजी एवं अन्य रहे।
साथ ही साथ हमारे द्वारा माननीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से एक लाख रुपए की आर्थिक मदद गरीब परिवार की कारवाई गई
समाजवाद पार्टी गोर्खा के निवर्तमान उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय मल्ल गोर्खा इंटरनेशनल
Comments
Post a Comment