मा0 अखिलेश यादव जी ने एक लाख का सहयोग चेक गोर्खापीड़िता पूजा देवी दिया
आज दिनांक 19/09/22 को बहन श्रीमती पूजा देवी को एक लाख रुपए का सहयोग चेक द्वारा श्री अखिलेश यादव जी (अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) समाजवादी पार्टी की तरफ़ से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव (सपा) श्री रामजी लाल सुमन जी द्वारा एवं श्री चौधरी वाजिद निसार जी, महानगर अध्यक्ष आगरा, श्रीमति ममता टपलू जी पूर्व छावनी विधानसभा प्रत्याशी द्वारा बहिन श्रीमती पूजा देवी को उनके गृह मधु नगर जाकर सौंपा गया उनके पति की असामयिक मृत्यु होने पर भारतीय गोरखा परिसंघ आगरा के जिलाध्यक्ष श्री रवि थापा जी की अध्यक्षता मैं श्री डीनो मंगल राणा (उपाध्यक्ष) श्री एन. के. क्षेत्री जी (सलाहकार)श्री राम बहादुर जी उपाध्यक्ष श्रीमती मीना देवी संगठन मंत्री श्री विष्णु वर्मा जी कोषाध्यक्ष एवं भीम जी युवा उपाध्यक्ष श्री भूप सिंह, श्री आशीष कुशवाह जी (एडवोकेट) एवं पार्षद प्रत्याशी इटावा श्री अरूण प्रताप सिंह जी एवं अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से बहिन पूजा देवी की सहायता कराई गई । अंत में V.I.P's का धन्यवाद डीनो एवं श्री रवि थापा जी अध्यक्ष द्वारा किया गया ।
News report by
डीनो मंगल राणा
(उपाध्यक्ष)
भारतीय गोरखा परिसंघ
आगरा
Comments
Post a Comment