Posts

Showing posts from November, 2022

कानपुर मे हुए छात्र रोनिल सरकार हत्याकांड का अब तक खुलासा न होने से नाराज़ परिजनों ने भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिलाध्यक्ष रवि थापा जी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव जी से मुलाक़ात की

Image
 आज दिनांक :-18/11/20222 को कानपुर मे हुए छात्र रोनिल सरकार हत्याकांड का अब तक खुलासा न होने से नाराज़ परिजनों ने भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिलाध्यक्ष रवि थापा जी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव जी से मुलाक़ात की ! तथा उनको एक ज्ञापन भी दिया , लगभग 18 दिन बीत जाने के बाद परिजन नाराज हुए परिजनों ने कानपुर कृष्णा क्षेत्री जी को इस विषय में अवगत कराया कृष्णा क्षेत्री जी ने भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिला अध्यक्ष श्री रवि थापा जी को इस विषय की जानकारी दी रवि थापा जी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष श्री अखिलेश यादव जी को अवगत कराया अखिलेश यादव जी ने परिजनों को सैफई बुलाकर इस विषय की पूरी जानकारी ली परिजनों से एवं पूर्ण आश्वासन दिया है संभव मदद करने को राज्य सरकार से इस जघन्य हत्याकांड की CBI जांच के लिये मांग की . प्रतिनिधि मण्डल मे कानपुर धर्म समाज के कृष्णा छेत्री, तुषार गाँगुली , अरून मौजूद थे ! गोर्खा समुदाय के सभी लोग उनके साथ हैं ।

नेपाल 17 से 20 नवोम्बर बंद, 16 तक जा सकते है।

Image
 दिनाँक 17 - 11 - 2022 दिन शुक्रवार से दिनाँक - 20 - 11- 2022 दिन रविवार तक लोकसभा चुनाव होने के कारण नेपाल बंद रहेगा । जिनको भी नेपाल में अपना काम के लिए नेपाल जाना  है वह 16.11.2022 तक जा सकते है ।       

उत्तरप्रदेश के 10 लाख गोर्खा समुदाय को ओबीसी की सूची में शामिल कराने को 27 नवम्बर को लखनऊ में जुटेंगे प्रदेश भर के गोर्खा संघ प्रतिनिधि।

Image
27 नवम्बर को लखनऊ में जुटेंगे  प्रदेश भर के गोर्खा संघ प्रतिनिधि। लखनऊ,भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश,लखनऊ की बैठक सिरोंज हैंग आउट कैफ़े गोमती नगर,लखनऊ में अध्यक्ष वेद बहादुर थापा की अध्यक्षता में जीवेश उपाध्याय महामंत्री के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में दिनांक-27 नवंबर 2022 को होने वाले उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के गोरखा संगठनों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन लखनऊ में होना निश्चित हुआ। सर्व सम्मति से गोर्खा सर्व संघ परिषद उत्तर प्रदेश अथवा गोर्खा महासंघ उत्तर प्रदेश बनाये जाने का निर्णय किया जाएगा। उसी के तहत आगे की रणनीति तैयार होगी।आश्चर्य की बात है कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पत्र संख्या-1575 दिनांक- 13.4.2022 के अनुसार उत्तरप्रदेश में गोर्खा को बहुत कम दिखाया गया है उसे उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल निरस्त कर राज्य भर के 10 लाख गोर्खा समुदाय को ओबीसी की सूची में शामिल किए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने पर बल दिया जाएगा । इस ओर ध्यानाकर्षण हेतु मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख कर अवगत कराया जाएगा। 27 नवम्बर को लखनऊ में 75 जिलों के गोर्खा प्रतिनिधियों के सम्मेलन के ...

5 नवम्बर प्रोफेसर के.सी.उपाध्याय, एडवोकेट सोशलिस्ट-जनसंघ एका में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले को 40वीं पुण्य-तिथि पर भावपूर्ण-स्मरण श्रद्धांजलि

Image
 05/11,  Pt Chandra Shekhar चन्द्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय, न्यायविद्:  वक़्त की रेत पर अमिट निशान..................................   दुर्लभ-चित्र/अविस्मरणीय-क्षण ..................   देश में सोशलिस्ट-आन्दोलन के जनक प्रख्यात सोशलिस्ट डाक्टर राम मनोहर लोहिया आगरा में बेलनगंज के भगत हलवाई चौराहे पर एक विशाल-जनसभा को सम्बोधित करते हुए, यह डाक्टर लोहिया के जीवन की अन्तिम जनसभा थी, इसके पश्चात उनके दुःखद निधन की खबर ही आयी थी ।जनसभा की अध्यक्षता करते हुए संसोपा के अध्यक्ष एवम् डाक्टर लोहिया के विश्वस्त साथी प्रख्यात सोशलिस्ट प्रोफेसर के.सी. उपाध्याय, एडवोकेट ।डाक्टर लोहिया के ठीक पीछे खड़े हैं सुप्रसिद्ध सोशलिस्ट एवम् दन्त-चिकित्सक डाक्टर जगदीश खन्ना ।  अदालती-चित्र:- उत्तर-प्रदेश में डाक्टर लोहिया के आह्वान पर चलाये गये 'सिंचाई कर-आन्दोलन  के दौरान आगरा के राजा की मण्डी रेलवे स्टेशन पर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में    डाक्टर लोहिया को गिरफ्तार कर लिया गया था उन्हें आगरा के तत्कालीन सिटी-मजिस्ट्रेट श्री चित्रागंद सिंह( अब द...

Second Nine Gorkha Rifles Celebrated the 50th year of its Battle Honour *Kamarkhali* and Theatre Honour *East Pakistan* as part of the year long *Swarnim Vijay Varsh* celebrations, Second Nine Gorkha Rifles, hosted *35 veterans of the 1971war*, from Nepal and India.

Image
Celebrating the 50th year of its Battle Honour *Kamarkhali* and Theatre Honour *East Pakistan* as part of the year long *Swarnim Vijay Varsh* celebrations, Second Nine Gorkha Rifles, hosted *35 veterans of the 1971war*, from Nepal and India.  The celebrations took place in *Birpur Garrison* at the foothills of the Shivaliks.  Second Nine Gorkha Rifles shares a unique bond with Birpur.  Raised in  Nov 1904 in Lansdowne Garhwal, the battalion marched to Birpur in Dehradun and established a picturesque garrison on the stony plateau across the Tons river. Second Nine Gorkha Rifles then went on to distinguish itself in various theatres from Mesopotamia to Waziristan and Malaya winning the battle honours *Tigris, Kut Al Amara, Baghdad, Shumran* and *Waziristan.*  In between it's operational deployments, the battalion returned to Birpur in  the 1930s, to add to the garrison.  Notable amongst the battles fought, is the opposed river crossing across the flooded...