उत्तरप्रदेश के 10 लाख गोर्खा समुदाय को ओबीसी की सूची में शामिल कराने को 27 नवम्बर को लखनऊ में जुटेंगे प्रदेश भर के गोर्खा संघ प्रतिनिधि।






27 नवम्बर को लखनऊ में जुटेंगे 

प्रदेश भर के गोर्खा संघ प्रतिनिधि।


लखनऊ,भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश,लखनऊ की बैठक सिरोंज हैंग आउट कैफ़े गोमती नगर,लखनऊ में अध्यक्ष वेद बहादुर थापा की अध्यक्षता में जीवेश उपाध्याय महामंत्री के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में दिनांक-27 नवंबर 2022 को होने वाले उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के गोरखा संगठनों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन लखनऊ में होना निश्चित हुआ। सर्व सम्मति से गोर्खा सर्व संघ परिषद उत्तर प्रदेश अथवा गोर्खा महासंघ उत्तर प्रदेश बनाये जाने का निर्णय किया जाएगा। उसी के तहत आगे की रणनीति तैयार होगी।आश्चर्य की बात है कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पत्र संख्या-1575 दिनांक- 13.4.2022 के अनुसार उत्तरप्रदेश में गोर्खा को बहुत कम दिखाया गया है उसे उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल निरस्त कर राज्य भर के 10 लाख गोर्खा समुदाय को ओबीसी की सूची में शामिल किए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने पर बल दिया जाएगा । इस ओर ध्यानाकर्षण हेतु मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख कर अवगत कराया जाएगा।

27 नवम्बर को लखनऊ में 75 जिलों के गोर्खा प्रतिनिधियों के सम्मेलन के पश्चात नवगठीत गोरखा महासंघ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश भर की गोर्खा जन भावनाओ को रखा जाएगा । बैठक में चंदन सिंह,एलबीएस थापा (रमेश), गौरव सिंह ,एन. बी. छेत्री, सी बी थापा, शंकर घटानी,जाग्रत थापा, हीरा सिंह,शरद वीर सिंह,चंदन सिंह, महेंद्र राना,पंडित जीव नारायण शास्त्री,नवीन थापा,अमृता शाह,शीला खड़का, सावित्री खत्री, निशा अचार्य,दीपका खत्री,पौडेल सहित इत्यादि लोग उपस्थित हुए।


Exclusive report by

(गौरव सिंह)

उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी 

भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश,लखनऊ 

मोबाइल-9026482486

Comments

  1. अति जरूरी प्रयास, नमागे केही पाइदैन, भारतका धेरै छेत्रमा गोरखा हरूले प्राप्त गरी रहेको आरक्षण उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड मा नपाउनुमा केही युक्ति छैन। अवश्य प्राप्त हुन्छ, एकत्रित भयेर माग लाई दर्बिलो तरिकाले सरकार समक्ष राख्नुपर्छ।

    ReplyDelete
  2. Ati ramro prayas. Wish you all the best.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन