कानपुर मे हुए छात्र रोनिल सरकार हत्याकांड का अब तक खुलासा न होने से नाराज़ परिजनों ने भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिलाध्यक्ष रवि थापा जी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव जी से मुलाक़ात की
आज दिनांक :-18/11/20222 को कानपुर मे हुए छात्र रोनिल सरकार हत्याकांड का अब तक खुलासा न होने से नाराज़ परिजनों ने भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिलाध्यक्ष रवि थापा जी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव जी से मुलाक़ात की ! तथा उनको एक ज्ञापन भी दिया , लगभग 18 दिन बीत जाने के बाद परिजन नाराज हुए परिजनों ने कानपुर कृष्णा क्षेत्री जी को इस विषय में अवगत कराया कृष्णा क्षेत्री जी ने भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिला अध्यक्ष श्री रवि थापा जी को इस विषय की जानकारी दी रवि थापा जी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष श्री अखिलेश यादव जी को अवगत कराया अखिलेश यादव जी ने परिजनों को सैफई बुलाकर इस विषय की पूरी जानकारी ली परिजनों से एवं पूर्ण आश्वासन दिया है संभव मदद करने को राज्य सरकार से इस जघन्य हत्याकांड की CBI जांच के लिये मांग की . प्रतिनिधि मण्डल मे कानपुर धर्म समाज के कृष्णा छेत्री, तुषार गाँगुली , अरून मौजूद थे !
गोर्खा समुदाय के सभी लोग उनके साथ हैं ।
Comments
Post a Comment