समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल जी की स्वर्गीय माता श्री जानकी देवी जी का अस्थि विसर्जन वीआईपी घाट हरिद्वार में कल 7 दिसंबर 2022 सुबह 11 बजे
परम पूजनीय माता जी श्रीमती जानकी देवी पोखरियाल आज 1बजकर40 मैं हम सब को छोड़कर अपने परमधाम भगवान बद्री विशाल के श्री हरि चरणों में चली गई है हम सब उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं मैं उनका बेटा शंभू प्रसाद पोखरियाल
विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ये दुःखद सूचना देते है कि
समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल जी की माता श्री जानकी देवी जी का स्वर्गवास हो गया है प्रभु पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
संजय मल्ल
*-: अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना :-*
जैसा कि आप सभी को विदित है की कल रात्रि दिनांक 5 दिसंबर 2022 को *समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल* जी की *माता जी* का लंबी बीमारी के चलते *निधन हो गया है।*
*जिनका अस्थि विसर्जन कल दिनांक 7 दिसंबर 2022 दिन बुधवार को सुबह 11 बजे वीआईपी घाट हरिद्वार में किया जाएगा।*
जहां उपस्थित होकर आप उन्हे अपनी *विनम्र श्रद्धांजली* अर्पित कर सकते है
Comments
Post a Comment